Gold Rate Today: देश में सोने के दाम (Gold Rate) बेतहाशा चढ़ रहे हैं और इसके चलते लोगों के लिए इस समय गोल्ड की शॉपिंग (Gold Shopping) महंगी हो रही है. शादी का सीजन (Wedding Season) फिर से आ रहा है और शादियों के दौरान सोने की खरीदारी बढ़ती है. लोग जमकर सोने-चांदी (Gold-Silver) की शॉपिंग करते हैं पर अगर आज के गोल्ड रेट देखें तो आपकी जेब पर ज्यादा बोझ पड़ने वाला है क्योंकि सोने के दाम बढ़े हैं.


भारत में सोने के दाम


भारत में आज सोने के दाम देखें तो बढ़त के साथ ही दिखाई पड़ रहे हैं और यहां सोना महंगा हुआ है. देश में सोने के दाम 78 रुपये या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ बने हुए हैं. आज देश में 10 ग्राम सोने की कीमत 54755 रुपये पर है. ये रेट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर हैं सोने के फरवरी वायदा के लिए हैं.


दुबई में सोने के दाम सस्ते


दुबई में 22 कैरेट और 24 कैरेट वाला सोना सस्ता मिल रहा है. यहां की करेंसी दिरहम में अगर आप सोना खरीदते हैं तो आपको 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने के लिए 2017.50 दिरहम देने होंगे. वहीं अगर इंडियन करेंसी में इसे लेना है तो आपको 45,499.39 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने के लिए देने होंगे.


दुबई में 24 कैरेट वाले सोने के दाम


दुबई में 24 कैरेट वाले सोने के दाम देखें तो 10 ग्राम सोने के लिए 2180 दिरहम देने होंगे. वहीं अगर भारतीय रुपये में देखें तो 24 कैरेट वाले सोने के लिए आपको 49,164.14 रुपये 
प्रति 10 ग्राम सोने के लिए देने होंगे.


भारत से कितना सस्ता है दुबई में सोना


यहां हम आपको 24 कैरेट वाले सोने के दाम तुलना करके बता रहे हैं कि दुबई में भारत के मुकाबले कितना सस्ता सोना मिल रहा है. भारत में 24 कैरेट वाले सोने के दाम देखें तो 54755 रुपये प्रति 10 ग्राम के लिए देने होंगे. इतने ही सोने के लिए दुबई में आपको 49164.14 रुपये का खर्च करना होगा. इस तरह से दुबई में हरेक 10 ग्राम सोने की खरीद पर आपको 5590.86 रुपये की बचत मिल पाएगी. इसका मतलब है कि करीब 6000 रुपये की बचत आपकी 10 ग्राम सोने की खरीद पर हो पाएगी.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 295 अंक चढ़कर 60861 पर ओपन, निफ्टी 18,000 के पार