नई दिल्लीः सोने के दाम में जहां कल गिरावट देखने को मिली थी वहीं आज इसमें फिर से बढ़त दर्ज की जा रही है. वायदा बाजार में सोने और चांदी दोनों ही चमक बिखेर रहे हैं. सोने के कारोबार में लगातार तेजी आती जा रही है और सिर्फ किसी दिन ही इसमें गिरावट देखी जाती है जैसा कि कल हुआ. हालांकि सोने का हाजिर कारोबार अभी नहीं चल रहा है लेकिन वायदा कारोबार में सोना अच्छी बढ़त लेकर लगातार ऊपर चढ़ रहा है.
सोने के दाम
आज के कारोबार में सोने के दाम देखें तो 5 जून 2020 का सोने का वायदा कारोबार का भाव 0.04 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 46550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने के वायदा ट्रेड में फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट्स तेजी दिखा रहे हैं.
गोल्ड मिनी के दाम
गोल्ड मिनी के दाम देखें तो इसका भी 5 जून 2020 का वायदा कारोबार का भाव 0.02 फीसदी की तेजी के साथ दिख रहा है. इसमें 46657 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा है.
चांदी में भी दिखा उछाल
चांदी के दाम भी आज अच्छी तेजी के साथ बने हुए हैं और इसका 3 जुलाई 2020 का वायदा भाव 0.41 फीसदी की बढ़त पर है. इसमें 48590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड चल रहा है.
सिल्वर मिनी में ये है हाल
सिल्वर मिनी के दाम देखें तो इसमें भी हल्की तेजी देखने को मिल रही है. इसका 30 जून 2020 का भाव 48936 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
सोने और चांदी पर ग्लोबल संकेतों का असर
सोने और चांदी के कारोबार पर ग्लोबल संकेतों का असर देखा जा रहा है. कल डॉलर में जोरदार तेजी के चलते सोने और चांदी के भाव गिरे थे लेकिन आज इसमें तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. निवेशकों के लिए सोना इस समय अच्छा विकल्प है और ज्यादातर कमोडिटी जानकार इसमें पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें
यूको बैंक ने लोन किए सस्ते, ब्याज दरों में 0.40 फीसदी कटौती की