Gold Rate Today in Delhi on 15 December 2021: सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 297 रुपये और चांदी 556 रुपये सस्ती हो गई है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है. बता दें इस समय सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. अगर आपका गोल्ड खरीदने का प्लान है तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है. 


इंटरनेशनल मार्केट में फिसला सोना
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर भी बहुमूल्य धातुओं में कमजोरी देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,769 डॉलर प्रति औंस पर रहा है. वहीं, चांदी 21.92 डॉलर प्रति औंस पर रही है.


सोने के लेटेस्ट रेट्स (Gold Latest Rate)
बुधवार यानी 15 दिसंबर को सोने के लेटेस्ट भाव की बात करें तो आज गोल्ड 297 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट के साथ 47,019 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन में सोना 47,316 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


चांदी का लेटेस्ट रेट्स (Silver Latest Rate)
इसके अलावा चांदी की कीमतों में बुधवार यानी 15 दिसंबर 2021 को 556 रुपये की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद चांदी का भाव 59,569 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,125 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं.


जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘बुधवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में हाजिर सोने की कीमत मामूली गिरावट के साथ 1,769 डॉलर प्रति औंस रह गई, जिससे यहां भी सोने की कीमतों में गिरावट आई.’’


यह भी पढ़ें: 
Reliance Jio का बड़ा धमाका, अब सिर्फ 1 रुपये मिलेगा 30 दिनों के लिए फ्री डाटा


IRCTC: बड़ी राहत, रेलवे 1 जनवरी से करने जा रहा बड़ा बदलाव, यात्री बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर, जानिए क्या है सुविधा?