Gold Price Today Delhi: सोने की कीमतों में गिरावट के बाद आज भी गोल्ड में तेजी नहीं आई है. बुधवार को सोने की कीमतों में लगभग स्थिरता देखने को मिली है. इसके अलावा आज चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में तेजी के बीच में आज घरेलू मार्केट में सोने की कीमतें स्थिर रही हैं. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज गोल्ड का भाव 50,304 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है. 


चेक करें क्या है आज गोल्ड का भाव?
आपको बता दें आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 3 रुपये की मामूली तेजी देखने को मिली है. आज गोल्ड का भाव 50,304 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,301 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


चांदी की कीमतें में आई तेजी
इसके अलावा चांदी के रेट्स की बात करें तो आज इसमें तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद चांदी 304 रुपये के उछाल के साथ 60,016 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 59,712 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था.


इंटरनेशनल मार्केट का हाल जानिए
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोना बढ़त के साथ 1,820 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी 21.35 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी.


जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में बुधवार को सोने का हाजिर भाव 1,820 डॉलर प्रति औंस पर था. डॉलर में कमजोरी और अमेरिका में बांड पर प्रतिफल घटने से सोने की कीमतों में गिरावट थमी है.’’


यह भी पढ़ें:
GST Slab में केंद्र सरकार जल्द कर सकती है बड़ा बदलाव, 17 जून को होगी बैठक, जानें क्या है प्लान?


CNG भरवाने के लिए नहीं जाना होगा पंप, घर बैठ ही आपका ऑटो या गाड़ी की टंकी जाएगी फुल, जानिए कैसे?