Gold Price Today Delhi: अगर आपका भी गोल्ड खरीदने का प्लान है तो आज सोने की कीमतों में मामूली बढ़त देखने को मिली है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी आज तेजी आई है. आज सोना 50,200 के पार बंद हुआ है. इसके अलावा चांदी की कीमतें 55,500 रुपये के नीचे फिसल गई हैं. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है. 


कितना है सोने का भाव?
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोना 20 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 50,202 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 50,182 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


चांदी का कैसा रहा हाल
इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी मामूली बढ़त रही है. चांदी की कीमत भी 35 रुपये की मजबूती के साथ 55,467 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 55,432 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.


जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा है कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव में 20 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी रही है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने में गिरावट देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,708 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं, चांदी 18.80 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही.


घर बैठे चेक कर सकते हैं रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 


सोन खरीदने से पहले जानें ये बात
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:
SBI ग्राहक हो जाएं सावधान, अब पैसा निकालने के लिए चाहिए ये नंबर, वरना नहीं मिलेगा कैश!


Amul ने बढ़ा दिए दूध, दही और लस्सी के रेट्स, जानें कौन-कौन से प्रोडक्ट हो गए महंगे