Gold Price: सोना खरीदना हो गया महंगा, चांदी की कीमतों में भी 1300 रुपये से ज्यादा की तेजी
Gold Price Today on 28th July 2022: अगर आपका गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान है तो अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. आज सोना और चांदी दोनों ही धातुओं की कीमतों में इजाफा हो गया है.
![Gold Price: सोना खरीदना हो गया महंगा, चांदी की कीमतों में भी 1300 रुपये से ज्यादा की तेजी gold price today on 28 july 2022 sone ka aaj ka bhav gold price today 22k Gold Price: सोना खरीदना हो गया महंगा, चांदी की कीमतों में भी 1300 रुपये से ज्यादा की तेजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/2c831fc25ba845a030258f9ff8ab6129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Price Today Delhi: गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में आज तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा चांदी (Silver Price) खरीदना भी महंगा हो गया है. अगर आपका गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान है तो अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. बता दें इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी की वजह से घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है.
गोल्ड खरीदना हो गया महंगा
गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 592 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया है. वहीं, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमतों में आई तेजी
इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी रही है. चांदी भी 1,335 रुपये चढ़कर 56,937 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 55,602 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड में रही बढ़त
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोना बढ़त के साथ 1,747 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी 19.38 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी.
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा है कि फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की वृद्धि के बाद उम्मीद के अनुरूप सोने की कीमतों में तेजी आई है.
घर बैठे चेक कर सकते हैं रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
सोन खरीदने से पहले जानें ये बात
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Indian Railways: रेलवे दे रहा घूमने का मौका, आपका भी है प्लान तो अब फ्री मे मिलेगा रहना और खाना, जल्दी करें
Gold Demand Increase: जमकर सोने की खरीदारी कर रहे लोग, जून तिमाही में 43 फीसदी बढ़ी डिमांड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)