Gold Price: सोना और चांदी (Gold-Silver) खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी ज्वैलरी खरीदने का प्लान है तो आज सोने की कीमतों (Gold Price Today) में तो मामूली तेजी देखने को मिली है. वहीं, चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में बड़ी गिरावट आई है. आज के कारोबार के बाद गोल्ड 51046 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है.


गोल्ड की कीमतों में मामूली तेजी
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में 34 रुपये की तेजी देखने को मिली है. आज की मामूली बढ़त के बाद गोल्ड का भाव 51,046 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुए हैं. वहीं, इससे पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो गोल्ड 51,012 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ है. 


सिल्वर की कीमतों में आई गिरावट
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो आज इसमें गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद चांदी 390 रुपये फिसलकर बंद हुई है. आज के कारोबार के बाद सिल्वर 61,657 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,047 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.


इंटरनेशनल मार्केट महंगा हुआ सोना
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. सोने का भाव 1,856 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 21.94 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.


जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव मामूली तेजी के साथ 1,856 डॉलर प्रति औंस हो गया. इससे सोने की कीमतों में तेजी आई.’’


यह भी पढ़ें:
PNB vs ICICI Bank vs HDFC Bank: एफडी कराने से पहले फटाफट करें चेक, कहां मिल रहा ज्यादा फायदा?


PIB Fact Check: सरकारी स्कीम में करा रहे रजिस्ट्रेशन तो ध्यान रखें ये जरूरी बात, वरना हो सकता है पैसों का नुकसान!