Gold Price Today: देश में आज गोल्ड के रेट में आज अभी तक मामूली बढ़त दर्ज की गई है. आज स्पॉट गोल्ड की कीमत 48,490 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जो कि इस पूरे हफ्ते के औसत दाम (48,038.6 रुपये प्रति 10 ग्राम) से 0.94 प्रतिशत अधिक है. कल मार्केट में स्पॉट गोल्ड की कीमत 48,480 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. यानी आज इसमें अभी तक 10 रुपये की मामूली बढ़ोत्तरी हुई है.
वहीं सिल्वर में भी 300 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. आज मार्केट में इसका भाव 69,500 रुपये प्रति किलोग्राम रहा, कल सिल्वर का भाव 69,200 रुपये प्रति किलोग्राम था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की बात करें तो यहां गोल्ड और सिल्वर दोनों ही के दाम में उछाल देखने को मिला है. आज सोना 48,409 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं चांदी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 69,690 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही है.
अब भी रिकॉर्ड लेवल से सस्ता है गोल्ड
पिछले साल अगस्त में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,000 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. यानी अगर आज के रेट से तुलना करें तो गोल्ड मार्केट में अब भी 7,590 रुपये सस्ता मिल रहा है.
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां स्पॉट गोल्ड के प्राइस में गिरावट दर्ज की गई है. आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 1826.9 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. आज इसमें 0.14 प्रतिशत की गिरावट हुई है. सिल्वर के दामों में भी आज 1.63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. आज ग्लोबल मार्केट में इसका प्राइस 26.4 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें
महामारी के दौरान देश में UPI के जरिए बढ़ा डिजिटल लेनदेन, पिछले साल 41 लाख करोड़ का ट्रांजिक्शन हुआ
मुकेश अंबानी करने जा रहे हैं एक और खरीददारी, डायल करेंगे 8888888888