Gold Price: हफ्तेभर में 1700 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी के भी बढ़ गए रेट्स, चेक करें एक तोले की कीमत
Gold Price hike : सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में इस हफ्ते शानदार तेजी देखने को मिली है. हफ्तेभर में सोना 1765 रुपये महंगा हो गया है.
![Gold Price: हफ्तेभर में 1700 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी के भी बढ़ गए रेट्स, चेक करें एक तोले की कीमत Gold price up 1765 rupees in one week and silver also jumps check here 10 gram gold latest price Gold Price: हफ्तेभर में 1700 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी के भी बढ़ गए रेट्स, चेक करें एक तोले की कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/04/060df5ee1fc0b09d9bada95b79b0949b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Price Today: सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में इस हफ्ते शानदार तेजी देखने को मिली है. हफ्तेभर में सोना 1765 रुपये महंगा हो गया है. पिछले हफ्ते सोने की कीमतों 46,411 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर थीं. वहीं, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 48,176 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं, चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है.
चांदी भी हुई महंगी
आपको बता दें चांदी का भाव पिछले हफ्ते 62,052 रुपये प्रति किलोग्राम था जोकि इस हफ्ते बढ़कर 65,609 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर पहुंच गया. इस तरह से पिछले 10 दिनों में चांदी की कीमतों में करीब 3557 रुपये की तेजी देखने को मिली थी.
8000 रुपये सस्ता मिल रहा है सोना
अगलस्त 2020 में सोने ने बाजार में 56200 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था तो अगर इस हिसाब से देखें तो गोल्ड की कीमतों अभी भी 8000 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है. मार्केट में अभी भी सोना 8000 रुपये सस्ता मिल रहा है.
इस तरह चेक करें लेटेस्ट रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
अभी सोना खरीदने पर मिलेगा फायदा
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक, सोने की कीमतें जल्द ही 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच सकती हैं. इस समय गोल्ज का भाव करीब 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर चल रहा है. इस हिसाब से देखें तो सोने की कीमतों में करीब 7000 से 8000 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल देखने को मिल सकता है. तो ऐसे में अगर आप अभी गोल्ड खरीद लेते हैं तो आपको अच्छा फायदा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
PM Kisan: किसानों के खाते में 2000 की जगह आएंगे पूरे 5000 रुपये, मिलेगा एक्सट्रा फायदा, जानें कैसे?
EPFO: खुशखबरी! करोड़ों लोगों के खाते में आ गया ब्याज का पैसा, चेक करें अपने खाते का बैलेंस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)