नई दिल्ली: पॉजिटिव ग्लोबल रुख और लोकल ज्वैलरी मैन्यूफैक्चर्रस की खरीदारी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 170 रुपये की बढ़त के साथ 30,420 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैक्चर्रस की तरफ से मांग और खरीदारी बढ़ने से चांदी भी 100 रुपये की बढ़त के साथ 38,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

क्यों आई सोने में आज तेजी
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मुद्दों को लेकर तनाव कम होने पर मजबूत ग्लोबल रुख से कीमती मेटल में सुधार देखा गया. इसके अलावा आने वाले त्योहारी सीजन से पहले लोकल ज्वैलरी मैन्यूफैक्चर्रस की मांग बढ़ने से भी बहुमूल्य धातुओं में तेजी रही.

ग्लोबल और दिल्ली के बाजार में सोने के दाम
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 170-170 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 30,420 रुपये और 30,270 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. गिन्नी के भाव हालांकि, 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे. वहीं ग्लोबल लेवल पर सिंगापुर में सोना 0.24 प्रतिशत बढ़कर 1,187.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

कैसी रही चांदी की चाल
सोने की तर्ज पर आज चांदी में भी उछाल आया और चांदी हाजिर भी 100 रुपये की बढ़त के साथ 38,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. साप्ताहिक डिलीवरी 20 रुपये की बढ़त के साथ 36,960 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. ग्लोबल बाजार में सिंगापुर चांदी के दाम 0.10 प्रतिशत बढ़कर 14.78 डॉलर प्रति औंस पर आ गए. चांदी सिक्का खरीदारी 72,000 रुपये, बिकवाली 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा.