पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से सोने में तेजी, 33,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया
कारोबारियों के मुताबिक पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और लोकल सर्राफा कारोबारियों की लिवाली से बहुमूल्य धातुओं में मजबूती आई.
![पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से सोने में तेजी, 33,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया Gold price UP Due to Positive global Cues पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से सोने में तेजी, 33,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/03225555/GOLD-JEWELLS.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः मजबूत वैश्विक रुख के बीच आभूषण कारोबारियों की ताजा लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 75 रुपये बढ़कर 33,195 प्रति 10 ग्राम हो गया. अखिल भारतीय सर्राफा संगठन के मुताबिक, हालांकि इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैक्चर्रस का उठाव कम होने से चांदी 80 रुपये के नुकसान के साथ 37,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
क्यों आई सोने-चांदी में तेजी कारोबारियों के मुताबिक पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और लोकल सर्राफा कारोबारियों की लिवाली से बहुमूल्य धातुओं में मजबूती आई.
सिंगापुर और न्यूयॉर्क में सोने में रही तेजी व्यापार तनाव की बढ़ती चिंताओं के बीच निवेश के सुरक्षित विकल्प के बतौर सर्राफा मांग बढ़ने से सिंगापुर और न्यूयॉर्क में सोने में तेजी रही. अमेरिका द्वारा मैक्सिको से होने वाले सभी आयात पर पांच फीसदी का शुल्क लगाने की घोषणा के बाद न्यूयॉर्क में सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सर्राफा मांग बढ़ गई और न्यूयॉर्क में सोने का भाव तेजी दर्शाता 1,314.50 डॉलर प्रति औंस हो गया. सिंगापुर में सोने का हाजिर भाव 0.5 फीसदी तेजी के साथ 1,802.51 डॉलर प्रति औंस बोला गया. इस बीच चांदी का भाव तेजी दर्शाता 14.73 डॉलर प्रति ओंस हो गया.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का दाम दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 फीसदी की शुद्धता वाला सोना 75-75 रुपये बढ़कर क्रमश: 33,195 और 33,025 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. हालांकि, आठ ग्राम वजनी सोने की गिन्नी का भाव 26,700 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर बना रहा. शनिवार को सोना 50 रुपये नुकसान के साथ 33,120 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था.
कैसे रहे चांदी के दाम इस बीच सोमवार को चांदी हाजिर भाव 80 रुपये घटकर 37,500 प्रति किलोग्राम रह गया जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 87 रुपये की तेजी के साथ 36,464 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. दूसरी ओर चांदी सिक्का का भाव लिवाल 80,000 और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)