Gold Price Delhi: सोने की कीमतों में मामूली तेजी, चांदी हो गई सस्ती, जल्दी से चेक करें कितना हो गया लेटेस्ट भाव?
Gold-Silver Price Today: अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले ये जरूर जान लें कि हफ्तेभर में पीलीधातु की कीमतों में कैसा कारोबार रहा है.
![Gold Price Delhi: सोने की कीमतों में मामूली तेजी, चांदी हो गई सस्ती, जल्दी से चेक करें कितना हो गया लेटेस्ट भाव? gold price up silver price down on 24th july 2022 sone ka aaj ka bhav Gold Price Delhi: सोने की कीमतों में मामूली तेजी, चांदी हो गई सस्ती, जल्दी से चेक करें कितना हो गया लेटेस्ट भाव?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/666aa6aef04cfce122cd6055ac72d1861658654336_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold-Silver Price Update: इस हफ्ते सोने की कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है. अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले ये जरूर जान लें कि हफ्तेभर में पीलीधातु की कीमतों में कैसा कारोबार रहा है. बता दें इस हफ्ते के कारोबार के बाद सोना 51,000 के नीचे बंद हुआ है.
करीब 150 रुपये महंगा हुआ सोना
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 18 जुलाई 2022 को गोल्ड का भाव 50,667 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, 22 जुलाई को सोने का भाव 50,816 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. तो इस हिसाब से हफ्तेभर में सोने की कीमतों में करीब 150 रुपये की तेजी देखने को मिली है.
आइए जानिए किस दिन कैसा रहा गोल्ड का भाव-
- 18 जुलाई - 50,667 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 19 जुलाई - 50,678 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 20 जुलाई - 50,553 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 21 जुलाई - 49,972 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 22 जुलाई - 50,816 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी हुई सस्ती
इसके अलावा अगर चांदी की कीमतों की बात करें तो सिल्वर के भाव में गिरावट देखने को मिली है. 18 जुलाई को चांदी का भाव 55,614 रुपये प्रति किलोग्राम था. वहीं, 22 जुलाई को सिल्वर का भाव 55,009 रुपये प्रति किलोग्राम था. तो इस हिसाब से चांदी की कीमतों में 605 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है.
घर बैठे चेक कर सकते हैं रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
सोन खरीदने से पहले जानें ये बात
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Sensex की टॉप-9 कंपनियों के मार्केट कैप में आई तेजी, TCS और रिलायंस को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
FPI Investors: 9 महीने बाद थमी FPI की बिकवाली, अब शेयर बाजार में आएगी तेजी, जानें क्या करें निवेशक?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)