Gold Price Today: सोने और चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली सर्राफा बाजार में कारोबार के बाद सोना 46,448 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, चांदी (Silver Price Today) आज के कारोबार के बाद 59,217 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर बंद हुई है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है. 


सोने की कीमतों में आई गिरावट
आपको बता दें सोने की कीमतों में इन दिनों गिरावट देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 54 रुपये टूटकर 46,448 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,502 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


चांदी की कीमतों में आई गिरावट
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो चांदी 178 रुपये की गिरावट के साथ 59217 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है. पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,395 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.


इंटरनेशनल मार्केट में फिसला सोना
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, चांदी की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. यहां पर सोने का भाव 1,794 डॉलर प्रति औंस पर है. वहीं, चांदी 22.28 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है. 


जानें क्या है एक्सपर्ट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोमवार को सोने का हाजिर भाव 1,794 डॉलर प्रति औंस पर था. इससे यहां सोने की कीमतों में गिरावट आई. अमेरिकी बांड प्रतिफल में वृद्धि और डॉलर के मजबूत होने के कारण सोने की कीमतों पर दबाव रहा.’’


आज से खरीदें सस्ता सोना
केंद्र सरकार (Central Government) आपको सस्ता सोने खरीदने का मौका दे रही है. आप आज से यानी 10 जनवरी, 2022 से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की ग्यारहवीं सीरीज (Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 – Series-XI) ओपन हो रही है, जिसमें आप मार्केट से कम रेट्स पर गोल्ड खरीद सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (sovereign gold bond) को आरबीआई (RBI) की ओर से जारी किया जाता है.  


यह भी पढ़ें: 
Indian Railways: इंडियन रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, कल से ये लोग ट्रेन में नहीं कर पाएंगे सफर, आपने भी कराया है टिकट तो जल्दी करें चेक...!


Indian Railways: बड़ी खबर! रेलवे ने टिकट के किराए में कर दिया इजाफा, अब खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, चेक करें नए रेट्स