Gold Silver Rate: त्योहारी सीजन में जोरदार बिक्री के बाद अब सर्राफा बाजार थोड़ा नरमी के साथ कारोबार कर रहा है. सोने के दाम में आज मामूली तेजी है जबकि चांदी के दाम में गिरावट देखी जा रही है. वायदा बाजार में सोना-चांदी मिलेजुले रेट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 


MCX पर सोना आज हल्का चढ़ा


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम देखें तो ये 0.04 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 50251 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. ये इसके दिसंबर वायदा के भाव हैं और इसके दाम पर आज थोड़ा दबाव देखा जा रहा है क्योंकि वैश्विक सोने के दाम भी इसी तरह का ट्रेड दिखा रहे हैं.


वायदा बाजार में चांदी के दाम


वायदा बाजार में आज चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है और ये 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 57363 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर चल रही है. चांदी का ये भाव इसके दिसंबर वायदा के लिए है.


सोने के लिए आज कैसा रहेगा कारोबार


शेयरइंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज सोने के कारोबार के लिए 50200-50300 की रेंज में ओपन होने का अनुमान है. वहीं दिन भर के लिए सोना 50100-50600 की रेंज में रह सकता है. आज सोने के कारोबार के लिए थोड़ा गिरावट भरा ही अनुमान है.


आज गोल्ड के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी


खरीदारी के लिएः 50300 रुपये के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 50500 स्टॉपलॉस 50200


बिकवाली के लिएः 50100 रुपये के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 49900 स्टॉपलॉस 50200


सपोर्ट       1- 50000
सपोर्ट       2- 49760
रेसिस्टेंस   1- 50630
रेसिस्टेंस   2- 51020


जानिए आपके शहर में आज क्या हैं सोने के दाम


राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट वाले सोने के दाम 170 रुपये की गिरावट के साथ 50,990 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर हैं.


कोलकाता में 24 कैरेट वाले सोने का दाम 160 रुपये की गिरावट के साथ 50840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.


मुंबई में 24 कैरेट वाले सोने का दाम 160 रुपये की गिरावट के साथ 50840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.


चेन्नई में 24 कैरेट वाले सोने का दाम 110 रुपये की तेजी के साथ 51440 रुपये है.


ये भी पढ़ें


UPI Payment: यूपीआई लेनदेन है फ्री पर RBI का ये नियम बैंकों के लिए बन रहा समस्या, क्या लगने लगेगा UPI पर चार्ज