Gold Silver Price on 03 February 2023: 1 फरवरी को वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश (Budget 2023) करने के बाद से ही सोने के भाव में लगातार बढ़त देख जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में गुरुवार को सोने ने अपनी ऑल टाइम हाई भाव यानी 58,800 के लेवल को छुआ. आज सोना कल के मुकाबले सोना 57,800 रुपये पर (Gold Price Today) खुला है. ऐसे में कल से आज सोना 1,000 रुपये तक सस्ता हो गया है. वहीं अगर सर्राफा मार्केट की बात की जाए तो गोल्ड के भाव में कल खूब तेजी दर्ज की गई है.
सोने के बढ़ते भाव को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव को पार कर सकता है. अगर आज के सोने के ओपनिंग भाव की बात करें तो यह कल के मुकाबले 0.43 फीसदी की गिरावट यानी 246 रुपये सस्ता होकर खुला था. सुबह 11:30 बजे तक सोना 57,810 रुपये पर कारोबार कर रहा है. सोना कल 58,114 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
क्या है चांदी का हाल?
वहीं चांदी की बात करें तो यह आज हरे निशान के साथ मार्केट में खुली है. चांदी शुरुआती दौर में 143 रुपये यानी 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 70,347 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी. सुबह 11:30 मिनट पर इसके प्राइस में गिरावट दर्ज की गई है और यह 70,099 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं गुरुवार के दिन चांदी 70,204 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
इंटरनेशनल मार्केट में क्या है सोने और चांदी का भाव?
शुक्रवार सुबह तक इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही थी और यह 1,930 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी की बात करें तो इसके भाव बढ़त दर्ज की गई है और यह 23.615 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. ग्लोबल राजनीतिक और आर्थिक हालात के चलते सोने के दामों में आने वाले दिनों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है. मंदी की चिंता, महंगाई और क्रिप्टो एसेट्स की मांग में कमी के चलते भी सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. कई जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोना 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को भी छू सकता है.
ये भी पढ़ें-
Adani Net Worth: अमीरों की लिस्ट 22वें स्थान पर फिसले गौतम अडानी, जानिए कितनी रह गई संपत्ति