Gold Price: सोने की कीमतों में मामूली बदलाव, चांदी 650 रुपये हुई सस्ती, जानें क्या हैं लेटेस्ट रेट्स
Gold Price Update on 12th July 2022: आज सोने की कीमतों में कोई खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है. वहीं, चांदी की कीमतों में 650 रुपये की गिरावट आई है.
Gold Price Today Delhi: आज सोने की कीमतों में कोई खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है. वहीं, चांदी की कीमतों में 650 रुपये की गिरावट आई है. इस समय कई दिनों सें गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली हैं. इसके अलावा पिछले हफ्ते भी सोना करीब 1500 रुपये सस्ता हुआ था. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है.
15 रुपये की मामूली बढ़त रही
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 15 रुपये की बढ़त के साथ 50,581 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं, इससे पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 50,566 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी 650 रुपये हुई सस्ती
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो सिल्वर धातु आज 648 रुपये टूटकर 56,120 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,768 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
इंटरनेशनल मार्केट में रही स्थिरता
अगर इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने और चांदी दोनों की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली है. सोना 1,734 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे.
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि डॉलर सूचकांक के नए 20 साल के उच्चस्तर पर पहुंचने के बीच सोने की कीमतों में मजबूती का रुख रहा.
चेक करें अपने शहर का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.