Gold Price Today: फिर बढ़ गए सोने के दाम, अब 10 ग्राम पर खर्च करने होंगे इतने रुपये, जानें आपके शहर में क्या है गोल्ड की कीमत
दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का रेट हफ्ते भर में 950 रुपये ऊपर भागा है. 6 जनवरी को यह मात्र 78,873 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 11 जनवरी को यह 79,383 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
City Wise Gold Rate: दिल्ली में सोने की कीमत आज कोलकाता, मुंबई और चेन्नई से अधिक रही. दिल्ली में जहां 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 79,823 रुपये थी, वहीं चेन्नई में यह 79,661 रुपये का 10 ग्राम था. मुंबई में यह 79,667 रुपये का 10 ग्राम और कोलकाता में यह 79,665 रुपये का 10 ग्राम था. रविवार को सोने की कीमत बढ़ गई थी. इसमें प्रति 10 ग्राम में 170 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी. इसी तरह 22 कैरेट गोल्ड के 10 ग्राम का रेट रविवार को 73,173 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसके मूल्य में एक दिन में 160 रुपये की वृद्धि हुई थी.
दिल्ली में हफ्ते भर में 950 रुपये ऊपर गया गोल्ड का रेट
दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का रेट हफ्ते भर में 950 रुपये ऊपर भागा है. 6 जनवरी को यह मात्र 78,873 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 11 जनवरी को यह 79,383 रुपये प्रति 10 ग्राम था. सिल्वर का रेट भी दिल्ली में हफ्ते भर में 1100 रुपये प्रति किलो चढ़ गया है. दिल्ली में छह जनवरी को सिल्वर का रेट 94,500 रुपये प्रति किलो था.
मुंबई में गोल्ड के रेट में 940 रुपये की वृद्धि
मुंबई में गोल्ड के रेट में हफ्ते भर में 940 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. छह जनवरी को मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड का रेट प्रति 10 ग्राम केवल 78,727 रुपये थी. 11 जनवरी को मुंबई में गोल्ड की रेट 79,237 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. कोलकाता में भी गोल्ड के रेट में हफ्ते भर में 940 रुपये का इजाफा हुआ है. छह जनवरी को यहां 24 कैरेट गोल्ड का रेट 78,725 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 11 जनवरी को 79,235 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चेन्नई में भी गोल्ड का रेट 940 रुपये बढ़ा है. यहां छह जनवरी को रेट 78,721 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
ये भी पढ़ें:
90 घंटे काम छोड़िए, कैटफिशिंग करने से बाज नहीं आ रहे Gen Z, मालिक हैरान और मैनेजर परेशान