Gold Rate 60000 Rupees In India: इस साल 2023 में सोने के दाम (Gold Price) 60000 रुपये के पार जाने की उम्मीद है. कुछ लोग इसे लेकर अटकले लगा रहे हैं. इसलिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि सोने के भाव के इतनी तेजी आने के पीछे क्या कारण हैं. मालूम हो कि कॉमेक्स मार्केट (Comex Market) में गोल्ड फ्यूचर 1852 डॉलर प्रति ओंस पर और गोल्ड स्पॉट के दाम 1847 डॉलर प्रति ओंस पर आ गया है. 


2 साल के सबसे हाई लेवल पर गोल्ड 


सोना के दाम में लगातार तीसरे दिन यानि आज 4 जनवरी 2023 को इजाफा देखने को मिला है. बाजार जानकारों की मानें, तो सोने के दाम मौजूदा समय में 2 साल के हाई लेवल पर हैं. जबकि चांदी के दाम (Silver Price) भी 70 हजार रुपये से ऊपर है. इस खबर में हम आपको सोने के 60 हजार रुपये पार जाने के पीछे के कारण बताने जा रहे हैं, जिसे आप एक नजर में पढ़ सकते हैं. समझें क्या है कारण..



  • भारत में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट कम होने का नाम नहीं ले रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 81 से फिर 83 रुपये पर पहुंच गया है. इसका असर सोने की कीमत पर पड़ रहा है.

  • सोने के दाम में तेजी के पीछे एक कारण फेड रेट पॉलिसी (Fed Policy Rate) है. यूएस फेड रिजर्व का कहना है कि साल 2023 में पॉलिसी रेट (Policy Rate) में इजाफा पिछले साल 2022 की तुलना में कम हुआ है. इससे इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम को काफी सपोर्ट मिला है. 

  • वही डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है, जो डॉलर इंडेक्स पिछले साल के आखिरी दिनों में 105 से आगे चल रहा था. वो अब 104 पर कारोबार कर रहा है.

  • रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर विराम या कम होने के संकेत नहीं दिख रहे हैं. जिससे निवेशकों ने सेफ हैवन की ओर रुख किया. डिमांड ज्यादा होने के कारण सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है.

  • दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों की ओर से सोने की मांग में इजाफा हुआ और काफी खरीदारी हुई है. इससे सोने के दाम में तेजी आई है.

  • भारत में फरवरी माह में शादियाों का दौर शुरू हो जाएगा. जिससे मार्केट में सोने की डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है. भारत में डॉमेस्टिक डिमांड में इजाफे से सोने के दाम में तेजी देखने को मिल रही है. 

  • चीन में भले ही कोविड का कहर फिर शुरू हो गया है, लेकिन चीन में न्यू ईयर फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. जिससे गोल्ड की डिमांड में तेजी शुरू हो गई है. 

  • वही चीन दुनिया का गोल्ड का सबसे बड़ा इंपोर्टर है और इकोनॉमी के खुलने के बाद डिमांड में और इजाफा होना शुरू हो गया है.


ये भी पढ़ें- IRDAI To Insurers: कोरोना वैक्सीन के तीनों डोज लगवाने वालो को इंश्योरेंस में मिल सकती है छूट, जानिए क्या है प्रस्ताव