Expected Gold Price In 2022 : देश में त्‍योहारों का सीजन शुरू हो गया है. अब अगले महीने अक्टूबर में दीवाली और धनतेरस का त्‍योहार आ रहा है. जिसे लेकर लोग सालभर पहले से तैयारियां शुरू कर लेते है. अब लोग इस साल सोने का भाव गिरने का इंतजार कर रहे है. भारतीय परम्परा रही है कि त्‍योहारी सीजन में सोना खरीदना काफी शुभ माना गया है. सोना खरीदने वाले में कीमतों का लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. उम्मीद है कि पिछले कुछ दिनों में सोने और चांदी के भाव में गिरावट आ रही हैं.


पिछले साल सोने के दाम
आपको बता दे कि पिछले साल धनतेरस के दिन 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 56,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम 50,729 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. इस तरह धनतेरस पर सोने का भाव काफी नीचे आ सकता है.


सोने के दाम में आएगी गिरावट
ओरिगो ई-मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर, कमोडिटी रिसर्च, तरुण तत्संगी का कहना है कि सर्राफा बाजार में सोने का भाव 46,000 रुपये तक आने की उम्मीद है. फिलहाल कोई ऐसा फैक्‍टर नहीं दिख रहा है. जिससे सोने के भाव को सहारा मिल सकता है. 


मंदी का असर नहीं 
यूरोपीय और अमेरिका में मंदी आने की आशंका है. अगर मंदी आती है तो इसका असर सोने की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मालूम हो कि वर्ष 2008 में आई मंदी से निपटने को अधिकतर देश तैयार नहीं थे. इसका ज्‍यादा असर हुआ. इस बार ज्‍यादातर देश मंदी के दौर से निपटने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं.


ये भी पढ़ें


SBI Saving Account: स्टेट बैंक में बच्चों के लिए खुलवाए सेविंग अकाउंट! जानें इसके फायदे और खाता खोलने का प्रोसेस


India External Debt: भारत पर बढ़ा विदेशी कर्ज, मार्च 2022 तक 8.2 फीसदी बढ़कर 620.7 अरब डॉलर पर पहुंचा