Gold Prices: OPEC देशों ने कच्चे तेल के प्रोडक्शन में किया कटौती का फैसला तो सोने के दामों में आई तेज उछाल, सोना फिर 60,000 रुपये के पार
Gold Prices: ओपेक के उत्पादन कटौती के फैसले के बाद कच्चे तेल के दामों में तेजी आई है तो इसके चलते सोने के दामों में भी उछाल देखने को मिल रहा है.
Gold Prices At Record High: कुछ दिनों तक सुस्ताने के बाद फिर से सोने की कीमतें आसमान छूने लगी है. सोना फिर से 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा पहुंचा है. कच्चे तेल के उत्पादक देश ओपेक के उत्पादन में कटौती के फैसले के बाद कच्चचे तेल के दामों में तेजी आई है तो इसके सोने के कीमतों में भी तेजी उछाल देखने को मिल रही है. सोना 60045 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब कारोबार कर रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दामों में तेजी उछाल देखी जा रही है और ये 1985 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रहा है. रुपये में इसकी तुलना करें तो फिर से सोना 60,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है. ओपोक-प्लस देशों मे कच्चे तेल के उत्पादन को 1 मिलियन बैरल प्रति दिन घटाने का फैसला लिया है. जिससे सोने के दामों में उछाल आई है. इससे पहले 20 मार्च 2022 को सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 60,000 रुपये के पार जाते हुए 60,418 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर जा पहुंचा. तब अमेरिका में बैंकिंग क्राइसिस के चलते सोने में उछाल देखने को मिली थी. और अब कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के चलते आई है.
मौजूदा वैश्विक हालात में सोने में निवेश को सबसे सुरक्षित माना जा रहा है. जब भी महंगाई ज्यादा रहती है तो निवेशक हेजिंग और अपनी गाढ़ी कमाई को बचाने के लिए सोने में निवेश करते हैं. और सोना में निवेश करने वाले लोगों को कभी निराशा नहीं हुई है. इस वर्ष की दूसरी छमाही में अमेरिका यूरोप में मंदी आने के संकेत हैं. ऐसे में निवेशक सोने में निवेश कर पूंजी को सुरक्षित करने में जुटे हैं. 2023 में जिन निवेशकों ने सोने में निवेश किया है उन्हें 10 फीसदी या 5600 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा का रिटर्न मिला है. 2022 के आखिरी कारोबारी दिन सोना 54,790 रुपये पर था. 2022 की शुरुआत में सोना 47850 रुपये पर था. यानि इन 14 महीनों में सोने ने 26 फीसदी या 12550 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिटर्न दिया है.
इससे पहले एमसीएक्स पर सोना आज 328 रुपये या 0.55 फीसदी के उछाल के साथ 59,730 रुपये पर बंद हुआ है. जबकि चांदी 195 रुपये या 0.27 फीसदी के उछाल के साथ 72,413 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें