नई दिल्ली: कल चांदी के दाम में भारी गिरावट से चांदी खरीदने वालों के लिए शानदार बचत रही और सोने के दाम में भी गिरावट के बाद ये 30 हजार रुपये के नीचे जा पहुंचा था. हालांकि आज सोना और चांदी के दाम में फिर से गिरावट देखी जा रही है.


कैसी रही बाजार में सोने की चाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आज उछाल आया और यह 375 रुपये चढ़कर फिर से 30,000 रुपये से ऊपर 30,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. यह मजबूत ग्लोबल सेंटीमेंट और स्थानीय जौहरियों की खरीदारी को दिखा रहा है. कारोबारियों के अनुसार डॉलर में कमजोर रुख के चलते वैश्विक बाजारों में अच्छी प्रवृत्ति के अलावा शादी-विवाह के कारण स्थानीय ज्वैलर्स द्वारा घरेलू हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से धारणा प्रभावित हुई.


वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 1234.30 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया. दिल्ली बाजार में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 375-375 रुपये मजबूत होकर क्रमश: 30,100 और 29,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मूल्यवान धातु के भाव में कल 275 रुपये की गिरावट आयी थी. हालांकि गिन्नी 24,500 रुपये 8 ग्राम प्रति नग पर स्थिर रही.


चांदी में भी आज दिखी तेजी


इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैक्चर्स की उठान बढ़ने से चांदी भी 400 रुपये की तेजी के साथ 43,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी. वहीं चांदी 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 17.95 डालर प्रति औंस पर रही. सोने के साथ चांदी 400 रुपये उछाल के साथ 43,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. वहीं साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी 5 रुपये बढ़कर 42,165 रुपये किलो रही. चांदी के सिक्के का भाव 1000 रुपये बढ़कर (लिवाल) 74,000 रुपये सैकड़ा और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा रहा.