नई दिल्ली: विदेशों में कमजोर रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने में गिरावट का रुख जारी रहा. आज इसके भाव 400 रुपये की गिरावट के साथ दो सप्ताह के निचले स्तर 29,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये हैं. हाजिर बाजार में कमजोर मांग के बीच ज्वैलर्स ने अपनी खरीदारी कम कर दी. वहीं इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं द्वारा कम उठान से चांदी के भाव 550 रुपये गिरावट के साथ 40950 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं.



बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशी बाजारों में कमजोर रुख के अनुरूप घरेलू बाजारों में भी नरमी का रुख रहा. अमेरिकी शेयर बाजार कल पहली बार 20 हजार के आंकड़े को लांघ गया. जिसका प्रतिकूल असर सोने की मांग पर पड़ा.


सिंगापुर में सोने के भाव 0.37 फीसदी गिर कर 1183.90 डॉलर और चांदी के भाव 0.27 फीसदी टूट कर 16,70 डॉलर प्रति औंस रहे हैं. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 400 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29,150 रुपये और 29,000 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए.


गिन्नी के भाव पहले के स्तर 24,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर बने रहे. चांदी तैयार के भाव 550 रुपये की गिरावट के साथ 40950 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 695 रुपये की गिरावट के साथ 40,645 रुपये किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 72000-73000 रुपये प्रति सैकड़ा बिना किसी बदलाव के बंद हुए.