नई दिल्ली: देश में कैश की कमी से लोकल ज्वैलर्स और रिटेल कारोबारियों की मांग घटने और वैश्विक बाजार में कमजोरी के रुख से सोने के दाम लगातार कम हो रहे हैं. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 90 रुपये घटकर 27,860 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान से चांदी की कीमत भी 750 रुपये की गिरावट के साथ 39,000 रुपये के स्तर से नीचे 38,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी.
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख के अलावा नोटबंदी के चलते कैश के संकट की वजह से घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स और रिटेल विक्रेताओं की मांग में तेज गिरावट से कीमती मेटल के दामों पर असर देखा गया. 8 नवंबर को सरकार ने 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों का चलन बंद कर दिया था जिसका मकसद कालेधन पर लगाम लगाना था. इस पहल के कारण नकदी की दिक्कत पैदा हुई है. लिहाजा सोने की खरीदारी में भी कमी आई है जिसके चलते सोने-चांदी के दाम में भी लगातार गिरावट आ रही है. वहीं डॉलर की कीमत बढ़ने से भी सोने की कीमतें लगातार नीचे आ रही हैं.
जहां रिटेल बाजार में सोने के दाम कम हुए हैं वहीं वायदा बाजार में भी सोने के दाम कम हो रहे हैं. कमजोर होते वैश्विक रुख और सटोरियों की मुनाफावसूली के कारण वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 47 रुपये की गिरावट के साथ 26,916 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. एमसीएक्स में सोने के अप्रैल 2017 में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रेक्ट की कीमत 47 रुपये या 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 26,916 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी जिसमें मात्र एक लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी तरह सोने की फरवरी 2017 में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रेक्ट की कीमत भी 30 रुपये या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 26,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 199 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार जानकारों ने कहा कि सोना वायदा कीमतों में गिरावट मुख्य रूप से विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट और मौजूदा स्तर पर सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान के चलते आई थी. इस बीच सिंगापुर में सोने की कीमत 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 1,130.10 डॉलर प्रति औंस रह गई.