नई दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में तीन दिनों की तेजी पर आज लगाम लग गई. विदेशों में कमजोरी के रुख और लोकल ज्वैलर्ल की मांग घटने से सोना 100 रुपये गिरावट के साथ 29,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है.



बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में सुस्ती के रुख के बीच घरेलू हाजिर बाजार में मांग की नरमी से सोने में गिरावट देखी गई है. दिल्ली में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता की कीमत 100-100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29,450 रुपये और 29,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई. विगत तीन दिनों में सोने में कुल मिला कर 200 रुपये की तेजी आई थी. सिंगापुर में सोना 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 1,262.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था. गिन्नी का भाव 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम के पूर्व के स्तर पर बना रहा.


कैसे रहे चांदी के दाम?
वहीं इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैक्चर्स की ओर से उठाव बढ़ने से चांदी 175 रुपये के सुधार के साथ 40,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है. चांदी तैयार 175 रुपये की गिरावट के साथ 40,400 रुपये पर आ गई है जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 39,505 रुपये प्रति किलो पर बिना किसी बदलाव के बंद हुई है. चांदी सिक्का आज 1000 रुपये की तेजी के साथ (लिवाल) 71,000 रुपये और (बिकवाल) 72,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर बंद हुआ.