(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सोने के दाम गिरेः चांदी में भी आई बड़ी गिरावट
राष्ट्रीय राजधानी में, 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत प्रत्येक 50-50 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,800 रुपये और 30,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है.
नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद स्थानीय मांग कमजोर पड़ने से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम 50 रुपये गिरकर 30,800 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए हैं. सर्राफा व्यापारियों के अनुसार दाम में गिरावट और बड़ी होती लेकिन विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख ने गिरावट पर लगाम लगाई. घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स और रिटेल दुकानदारों की मांग घटने से मुख्यत: कीमतों में गिरावट आई है.
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोने की कीमत 0.50 फीसदी बढ़कर 1,297.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत भी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 16.98 डॉलर प्रति औंस हो गयी. राष्ट्रीय राजधानी में, 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत प्रत्येक 50-50 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,800 रुपये और 30,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है. कल के कारोबार में इस कीमती मेटल की कीमत में 350 रुपये की तेजी आई थी. हालांकि, सीमित सौदों के बीच 8 ग्राम वाली गिन्नी का भाव 24,700 रुपये पर स्थिर रहा.
कैसी रही चांदी की चाल इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैक्चर्रस की मांग कमजोर पड़ने से चांदी भी 200 रुपये घटकर 40,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है. गिरावट के सेंटीमेंट के मुताबिक ही चांदी हाजिर 200 रुपये घटकर 40,500 प्रति किलो रह गई. चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 205 रुपये गिरकर 39,725 रुपये प्रति किलो रह गई. हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा.