Gold Outlook: जल्द सोना हो जाएगा 85 हजारी! निवेश करने वालों की होगी चांदी तो आप भी लपक लें मौका
Gold: सोने के दाम पर निवेशक तो खास रुचि दिखा रहे हैं क्योंकि ईरान-इजरायल युद्ध के चलते सोने के दाम में जबरदस्त इजाफा होने के पूरे आसार बन गए हैं. इस साल ही सोना इस लेवल तक जाएगा कि आप चौंक जाएंगे.
Gold Prices: सोने-चांदी को लेकर भारतीयों का प्यार किसी से छुपा नहीं है और इसके लिए अब साल का वो सीजन आ चुका है जो सबसे ज्यादा अहम होता है. नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीवाली, छठ के त्योहार खुशियां बिखरने को तैयार हैं और इसके बाद भारत में शादियों के सीजन का सुनहरा दौर आएगा जिसमें लाखों शादियों के लिए करोड़ रुपये का सोना खरीदा-बेचा जाएगा.
ईरान-इजरायल युद्ध के चलते सोने के दाम में जबरदस्त इजाफा होने के पूरे आसार बन गए हैं. इसके अलावा भारत में त्योहारी सीजन चल रहा है जिसमें सोने की जमकर खरीदारी होती है. जाहिर तौर पर मांग बढ़ने का असर भी सर्राफा बाजार में रौनक के तौर पर देखा जाएगा. सोने के दाम इस समय कुलांचे भर रहे हैं और इस साल के अभी 3 महीने का वक्त बचे रहने के बावजूद सोना 19.80 फीसदी का रिटर्न अभी तक दे चुका है.
गोल्ड के दाम ग्लोबल बाजारों में पहुंचेंगे 3000 डॉलर तक- हैरान ना हों
गोल्ड के दाम को लेकर सिटीग्रुप, गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट है और इसके साथ BMI की रिपोर्ट भी है और इसमें तीनों ने इस बात को माना है कि सोने के दामों में इसी दिसंबर तक 3000 डॉलर प्रति औंस के रेट देखे जा सकते हैं. इस समय सोने के इंटरनेशनल रेट्स को देखें तो ये 2678.70 डॉलर प्रति औंस पर है. इस लिहाज से ये 3000 डॉलर प्रति औंस तक जाने की उम्मीद दिखा रहा है जो 3 महीने में 3000 डॉलर प्रति औंस होगी.
3000 डॉलर प्रति औंसर का गोल्ड रेट आपको ज्यादा लग सकता है लेकिन ये हैरानी की बात इसलिए नहीं है क्योंकि सोने को हमेशा सेफ इंवेस्टमेंट माना जाता है और वैश्विक अनिश्चितता के दौर में सोना काफी मजबूत सपोर्ट दिलाता है. केवल गोल्डमैन सैक्स ने सोने के दाम 2900 डॉलर से ज्यादा रहने का अनुमान दिया है.
ईरान-इजरायल के बीच जारी जंग के असर से बाजार में उठापटक है लेकिन सोने के कारोबारियों के लिए ये आपदा में अवसर बन रहा है. सोने में इस समय जो लेवल है वो आपको सस्ता लग सकता है क्योंकि साल के आखिर यानी दिसंबर तक इसमें 12 फीसदी तक और रिटर्न मिल सकता है. तीन महीनों में 12 फीसदी की तेजी देखी जाने का मतलब है कि ईरान-इजरायल के बीच जारी संघर्ष का कमोडिटी मार्केट पर असर बना रहेगा और कीमती मेटल्स के दाम उछाल पर रहेंगे.
सोने के दाम को लेकर ये बातें ना भूलें
सोने की तेजी के पीछे कुछ खास तथ्य हैं जैसे कि ग्लोबल उठापटक के दौर में सोना हेजिंग के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है और देशों के सेंट्रल बैंक से लेकर बड़े संस्थान सोना खरीदते हैं. जंग के दौरान भारत में सोने के दाम ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं और इसका उदाहरण रूस-यूक्रेन युद्ध का है जहां फरवरी 2022 में रूस के यूक्रेन पर हमले के दौरान इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम 4.55 फीसदी बढ़े लेकिन भारत में ये रेट करीब 8.5 फीसदी उछल गए थे.
भारत में इस समय सोने के दाम
देश में इस समय सोने के दाम देखें तो ये 76315 रुपये प्रति 10 ग्राम (MCX Price) पर हैं और इसके बाद अगर दिसंबर तक ये 85 हजार को पार कर जाएगा तो इसमें सीधा 12 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जाएगी जो कि निवेश करने वालों के लिहाज से भी आकर्षक रिटर्न साबित होने वाला है, ऐसा कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें