नई दिल्लीः सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है कि सोने के दाम घटकर 29,000 से नीचे चले गए हैं. आज विदेशी बाजारों से अच्छे संकेतों के बावजूद लोकल ज्वैलर्स की कमजोर मांग देखी गई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 100 रुपये घटकर 29,000 से नीचे खिसक कर 28,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने के भाव 100-100 रुपये घटकर क्रमश: 28,950 रुपये और 28,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं. शनिवार को इसमें 190 रुपये की तेजी आयी थी.


ग्लोबल बाजार में सोने का भाव
सिंगापुर में सोने का भाव 0.12 फीसदी बढ़कर 1229.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. डॉलर की कमजोरी के चलते सोने में यह तेजी देखी गई है. अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों की कमजोरी से इस वर्ष वहां नीतिगत ब्याज दरों में बढ़त की संभावना कम होने से डॉलर कई महीने के निचले स्तर पर आ गया है. सिंगापुर में चांदी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 15.98 डॉलर प्रति औंस पर बोली जा रही थी. छिटपुट सौदों के बीच गिन्नी के दाम 24,400 रुपये प्रति नग पर स्थिर रहे हैं.


कैसी रही आज चांदी की चाल
मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैक्चर्रस की खरीदारी बढ़ने से यहां चांदी 180 रुपये चढ़ कर 38180 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. चांदी तैयार 180 रुपये मजबूत होकर 38180 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 170 रुपये बढ़कर 37170 रुपये प्रति किलो हो गयी. चांदी सिक्का लिवाल 70,000 रुपये और बिकवाल 71,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर स्थिर बना रहा.




ये भी हैं आपके काम की खबरें


 

बाजार में RECORD ऊंचाईः निफ्टी पहली बार 9900 के ऊपर, बैंक निफ्टी 24,000 के पार बंद

उज्ज्वला स्कीम का आधा लक्ष्य पूराः 2.5 करोड़ परिवारों तक पहुंचा मुफ्त LPG कनेक्शन

ट्रेन टिकट बुक कराने वालों के लिए GOOD NEWS: सितंबर तक खरीदें बिना सर्विस चार्ज के टिकिट्स

रेलवे ने लॉन्च किया सारथी एप, जानें इससे यात्रियों को मिलेगी कौन-कौन सी सुविधाएं?

पुराने नोट जमा कराएं हैं तो सावधान ! इतने लाख लोगों पर Income Tax विभाग की है पैनी नजर