शादी-विवाह के सीजन में मांग आने से सोना दो दिनों की गिरावट से उबरा
स्थानीय बाजार में 99.9 फीसदी व 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 20-20 रुपये मजबूत होकर क्रमश: 30,850 रुपये और 30,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों के पॉजिटिव रुख और लोकल मांग बढ़ने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपये मजबूत होकर 30,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. यह लगातार दो दिन की गिरावट के बाद आयी मामूली तेजी है.
घरेलू बाजार में सोने के दाम स्थानीय बाजार में 99.9 फीसदी व 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 20-20 रुपये मजबूत होकर क्रमश: 30,850 रुपये और 30,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. पिछले दो दिनों में यह 270 रुपये कमजोर हुआ था. हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही.
ग्लोबल बाजार में सोने के दाम वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.32 फीसदी बढ़कर 1,330.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. चांदी भी 0.38 फीसदी की बढ़त लेकर 17 डॉलर प्रति औंस पर रही है. कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी और शादी-ब्याह की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू हाजिर बाजार में बढ़ी मांग के कारण सोने के दाम को मजबूती मिली है.
चांदी में दिखी मजबूती इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैक्चर्स की मांग से चांदी भी 50 रुपये की मजबूती के साथ 39,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. चांदी हाजिर 50 रुपये मजबूत होकर 39,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. हालांकि साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी 120 रुपये टूटकर 38,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. चांदी के सिक्कों में स्थिरता रही. सिक्का लिवाल 74 हजार रुपये व सिक्का बिकवाल 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहे.