(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ज्वैलर्स की बढ़ी खरीदारी से सोने में तेजीः चांदी के गिरे दाम
नई दिल्ली: सोने की कीमतों में 3 दिनों से जारी गिरावट थम चुकी है. विदेशों में कमजोरी के रुख के बावजूद लोकल ज्वैलर्स की छोटी-मोटी खरीदारी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 55 रुपये की तेजी के साथ 29,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.
सोने की कीमतों में तेजी आने के पीछे घरेलू हाजिर बाजार (स्पॉट मार्केट) में लोकल ज्वैलर्स की मामूली खरीदारी को वजह बताया जा रहा है. हालांकि बाजार सूत्रों ने कहा था कि विदेशों में कमजोरी के चलते तेजी थमने के आसार हैं और ऐसा ही हुआ.
जानकारों के मुताबिक आगे सोने की चाल पर ऐसा होगा असर सोने-चांदी के जानकारों के मुताबिक यूएस फेड द्वारा हाल ही में ब्याज दरों में तेजी के बाद लगातार डॉलर के दाम चढेंगे और इसके असर से आगे सोने की कीमतों में और गिरावट देखी जाती रहेगी. सोने के दामों में आई गिरावट थोड़े समय के लिए जारी रहने से घरेलू बाजार में भी गोल्ड प्राइस नीचे आने की उम्मीद बन रही है. तो अगर आपको सोने के गहने खरीदने हैं और आपके पास समय है तो सोने के दाम नीचे आने का इंतजार कर सकते हैं.
ग्लोबल बाजार/देश में सोने के दाम न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 1253.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 16.69 डॉलर प्रति औंस रह गयी. दिल्ली में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने के भाव 55-55 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29,170 रुपये और 29,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. पिछले 3 कारोबारी सत्रों में सोना 205 रुपये नीचे आया था. हालांकि गिन्नी के दाम देखें तो ये 24,400 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर बनी हुई है.
चांदी की कीमतों पर दिखा दबाव हालांकि आज चांदी बिकवाली के दवाब में रही और इसकी कीमत 250 रुपये की गिरावट के साथ 39,000 रुपये के स्तर से नीचे 38,800 रुपये प्रति किग्रा रह गई. वहीं 250 रुपये की गिरावट के साथ 38,800 रुपये प्रति किग्रा तैयार चांदी के मुकाबले चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 285 रुपये की गिरावट के साथ 38,480 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई है. हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बिना किसी बदलाव के स्थिर रही है.