नई दिल्लीः सोने की कीमत में आज फिर गिरावट देखी गई है. एमसीएक्स पर सोने का वायदा कारोबार गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा है. सोने के दाम में कुछ कमजोरी दिखाई दे रही है और आज चांदी में भी एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.


कैसा है आज सोने-चांदी का कारोबार
आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने का कारोबार देखें तो इसमें करीब 1 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. एमसीएक्स पर सोने का 5 जून 2020 का वायदा कारोबार देखें तो ये 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ प्रति 10 ग्राम के लिए 45,776 पर कारोबार कर रहा है.


चांदी की चमक भी हुई फीकी
आज वायदा कारोबार में देखें तो चांदी में भी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. एमसीएक्स पर चांदी का 30 अप्रैल 2020 का वायदा ट्रेड 41,435 प्रति किलो पर बना हुआ है और इसमें 1.25 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.


कल भी गिरे थे सोने और चांदी के दाम
कल शाम एमसीएक्स पर पांच जून 2020 का सोने का वायदा भाव 0.37 फीसदी या 172 रुपये की गिरावट के साथ 46,355 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा चांदी की वायदा कीमतों में सोमवार को गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ. एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 48 रुपये या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 42,003 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार देखा जा रहा था.


सोने के दाम में दीवाली तक भारी तेजी की उम्मीद
बुलियन के जानकारों का मानना है कि सोने में आगे चलकर भारी तेजी आएगी और सोना दीवाली तक 80,000 रुपये तक भी जा सकता है. वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक मंदी आना तय है और निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्पों में अपना निवेश बढ़ाएंगे. सोना एक सुरक्षित निवेश के लिए निवेशकों का पसंदीदा ऑप्शन बना रहेगा.


ये भी पढ़ें

बाजार में उछालः सेंसेक्स 32000 के पार खुला, निफ्टी करीब 100 पॉइंट चढ़कर 9300 के ऊपर



 RBI ने टॉप 50 विलफुल डिफॉल्टर्स का 68,607 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया, मेहुल चोकसी का नाम भी शामिल-RTI