नई दिल्लीः सोने के दाम में आज बेतहाशा उछाल आया है और आज सोने की कीमतों में 350 रुपये की शानदार तेजी देखी गई है. मजबूत ग्लोबल संकेतों और तेजी से बढ़ती लोकल ज्वैलर्स की मांग के चलते सर्राफा बाजार में सोना आज 350 रुपये चढ़कर 14 महीने के उच्चतम स्तर 31,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
दिल्ली में सोने के दाम
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.43 फीसदी बढ़कर करीब 14 महीने के उच्चतम स्तर 1363.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि मजबूत वैश्विक संकेतों से सोना मजबूत हुआ है. इसके अलावा डॉलर के करीब तीन साल के निचले स्तर पर आ जाने से भी इसकी मांग बढ़ी है. स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग बढ़ने से भी इसे समर्थन मिला.
चांदी भी उछली
इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की बढ़ी मांग से चांदी भी 1100 रुपये की छलांग लगाकर 41 हजार रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर गयी.
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में चांदी भी 0.29 प्रतिशत चमककर 17.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी. चांदी हाजिर 1100 रुपये चमककर 41 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तथा चांदी वायदा 1190 रुपये मजबूत होकर 40,130 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. हालांकि चांदी के सिक्के पुराने स्तर पर ही टिके रहे. सिक्का लिवाल 74 हजार रुपये और सिक्का बिकवाल 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहे हैं.