एक्सप्लोरर
Advertisement
सोना सात हफ्ते के उच्चतम स्तर परः 31,000 के करीब पहुंचा
दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 100-100 रुपये बढ़कर क्रमश: 30,750 रुपये और 30,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
नई दिल्ली: सोने में लगातार तेजी का सिलसिला जारी है. ग्लोबल बाजारों से तेजी के संकेत मिलने और लोकल बाजारों में खरीदारी बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज लगातार तीसरे दिन सोना मजबूत हुआ. सोने का भाव 100 रुपये बढ़कर सात हफ्ते के उच्चतम स्तर 30,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
दिल्ली में सोने के दाम
दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 100-100 रुपये बढ़कर क्रमश: 30,750 रुपये और 30,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले दो कारोबारी सत्र में सोने का भाव 175 रुपये बढ़ चुका है. हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही.
ग्लोबल बाजार में सोना
सर्राफा कारोबारियों ने कहा, मजबूत वैश्विक संकेतों के अलावा डॉलर में नरमी और घरेलू हाजिर बाजार में लोकल ज्वैलर्स की जारी मांग से सोना मजबूत हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 1.17 फीसदी चढ़कर 1337.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.44 फीसदी मजबूत होकर 17.21 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी.
कैसी रही चांदी की चाल
इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैकचर्रस की मांग बढ़ने से चांदी भी 100 रुपये बढ़कर 39,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसी तरह चांदी हाजिर 100 रुपये बढ़कर 39,900 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी 40 रुपये मजबूत होकर 39,120 रुपये प्रति किलो हो गयी. चांदी सिक्का एक-एक हजार रुपये की मजबूती के साथ क्रमश: 74 हजार रुपये व 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गये.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion