(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सोने में तेजी बरकरार, 31,100 पर पहुंचाः चांदी में गिरावट
दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 50-50 रुपये गिरकर क्रमश: 31,100 रुपये और 30,950 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
नई दिल्ली: ग्लोबल स्तरों पर सोने के दाम में गिरावट के बावजूद लोकल ज्वैलर्स की लिवाली से सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 50 रुपये चढ़कर 31,100 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया. कारोबारियों ने कहा कि शादी के सीजन को देखते हुए लोकल ज्वैलर्स के खरीदारी जारी रखने से सोने की कीमतों में तेजी देखी गई लेकिन वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख ने तेजी को थामने का काम किया.
दिल्ली में सोने के दाम दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 50-50 रुपये गिरकर क्रमश: 31,100 रुपये और 30,950 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. पिछले पांच कारोबारी सत्र में सोने के दाम में 575 रुपये की तेजी देखी गई है, हालांकि, गिन्नी के भाव 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे.
वैश्विक स्तर पर सोने के दाम सिंगापुर में सोना 0.34 फीसदी गिरकर 1333.50 डॉलर प्रति औंस रहा. जबकि चांदी 0.35 फीसदी कमजोर होकर 17.12 डॉलर प्रति औंस रही.
चांदी के दाम हालांकि, दबाव के चलते चांदी तैयार 230 रुपये गिरकर 40,070 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 340 रुपये गिरकर 39,325 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. चांदी सिक्का में भी एक-एक हजार रुपये की गिरावट देखी गई. सिक्का लिवाल और सिक्का बिकवाल क्रमश: 74,000 और 75000 रुपये प्रति सैकड़ा पर आए हैं.
देश के चार महानगरों में सोना, चांदी के बंद भाव आज इस प्रकार रहे सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम) 22 कैरेट दिल्ली में 31,00 रुपये मुंबई में 30,075 रुपये कोलकाता में 30,950 रुपये और चेन्नई में सोना 29,040 रुपये पर बंद हुआ है. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम के दाम दिल्ली में 40,070 रुपये, मुंबई में 39,220 रुपये, कोलकाता में 39,250 रुपये और चेन्नई में 42,400 रुपये पर बंद हुए हैं.
नौ महीने में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 19% बढ़कर 6.89 लाख करोड़ रुपये
एयर एशिया का सुपर ऑफरः 99 रुपये में करें हवाई सफर
अगर ऐसा हुआ तो ट्रेन में लोअर बर्थ के लिए देना पड़ेगा ज्यादा किराया