Gold Rate Today: सोने के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं और वायदा बाजार में इसके दाम अब 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छूने ही वाले हैं. आज सोने के दाम 50,000 रुपये के बेहद नजदीक जा पहुंचे हैं और कहा जा रहा है कि आज ही सोना 50 हजार रुपये के भाव को छू लेगा.


वायदा बाजार में सोने के दाम
वायदा बाजार में सोने के दाम देखें तो 5 अगस्त 2020 के कारोबार के लिए आज सोने का वायदा भाव 0.88 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 49,962 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है और गोल्ड मिनी में भी जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है.


गोल्ड मिनी 50,000 के बेहद करीब
गोल्ड मिनी में सोना का वायदा कारोबार देखें तो ये 0.89 फीसदी की उछाल के साथ 49,999 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है और किसी भी समय 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकता है.


चांदी में भी रिकॉर्ड ऊंचाई
कल से चांदी के दाम में भी रिकॉर्ड ऊंचाई देखी जा रही है और चांदी ऐतिहासिक तेजी पर कारोबार कर रही है. चांदी का वायदा कारोबार देखें तो इसका 4 सितंबर 2020 का वायदा भाव 5.59 फीसदी की बढ़त के साथ 60550 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है और चांदी मिनी में भी शानदार तेजी दर्ज की जा रही है.


चांदी मिनी की कीमत
चांदी मिनी की कीमत देखें तो ये 31 अगस्त 2020 के वायदा कारोबार के लिए 60625 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है और इसमें 5.66 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार हो रहा है.


सोने की कीमत में इस साल 25 फीसदी की तेजी
सोने के दाम देखें तो इस साल अभी तक इसकी कीमतों में 25 फीसदी तक का उछाल देखा जा चुका है. इस साल की शुरुआत में सोने की कीमत 39,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब या उससे ऊपर थी और अब ये 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छूने जा रहा है, इस तरह जानकारों के मुताबिक सोने के दाम में करीब 25 फीसदी की बढ़त अभी तक देखी जा चुकी है.


ये भी पढ़ें


2024 तक भारत में ई-कॉमर्स कारोबार 99 अरब डॉलर का, रिलायंस करेगी किराना के आधे बाजार पर कब्जा-गोल्डमैन


EPFO ने जारी किए आंकड़े, मई में 3.18 लाख नए लोग नौकरियों से जुड़े-अप्रैल से बेहतर है संख्या