Gold-Silver Price: ढाई महीने के उच्चतम स्तर पर सोने का भाव, जानें क्यों आई सोने-चांदी के दामों में तेजी
Gold Price Today: घरेलू बाजार में सोने के दाम 294 रुपये के उछाल के साथ 52,663 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर जा पहुंचा है.
Gold Price Today: अमेरिका में अक्टूबर महीने में महंगाई दर ( Inflation Rate) में कमी के बाद सोने के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोने के दामों में जबरदस्त तेजी के चलते घरेलू बाजार में सोने के दाम 294 रुपये के उछाल के साथ 52,663 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर जा पहुंचा है. गुरुवार को सोना 52,369 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार ( International Market) में चांदी के दामों में भी तेजी रही तो घरेलू बाजार में चांदी के दाम 638 रुपये के उछाल के साथ 62,858 रुपये किलो पर जा पहुंचा है. एमसीएक्स पर भी दिसंबर फ्यूचर के लिए सोने का भाव 254 रुपये के उछाल के साथ 52,363 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है. दिसंबर फ्यूचर के लिए चांदी के भाव में 117 रुपये की गिकावट आई है और ये 61,877 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है.
एचडीएफसी सिक्योरिटिज ( HDFC Securities) के चीफ एनालिस्ट विजय राजानी ने कहा कि एमसीएक्स पर दिसंबर फ्यूचर के लिए सोने का भाव 51,100 रुपये के लेवल को पार कर गया और ये 52,000 रुपये 10 ग्राम को लेवल तक जा सकता है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दामों में जबरदस्त तेजी है और ये 1761 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है जबकि चांदी 21.89 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रहा है. अमेरिका में महंगाई दर में कमी के बाद सोना ढाई महीने के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है. उम्मीद की जा रही है कि फेड रिजर्व ब्याज दरें बढ़ाने के सिलसिले पर ब्रेक लगा सकता है जिसके चलते कमोडिटी मार्केट में तेजी देखी गई है. जानकारों का मानना है कि सोने - चांदी के दामों में आने वाले दिनों में और भी तेजी देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें