बैंड, बाजा, बारात की धूम पर सोने का बाजार खूब झूम रहा है. इतना कि शादी-विवाह के इस सीजन की शोभा बढ़ाने के लिए लोगों को नए गहने बनवाने की लालसा से भाव लगातार उछलता हुई रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर है. इस कारण वर-वधू के नए गहने तो मजबूरी में बनवाए ही जा रहे हैं. लेकिन बारात में सजकर नए गहनों से शोभा बढ़ाने के लिए लोगों को मुश्किलें आ रही हैं. हालांकि, अब चिंता थोड़ी सी मिटती दिख रही हैं. क्योंकि, 24 कैरेट सोने की कीमत गिरकर प्रति 10 ग्राम 76,190 रुपये पर पहुंची है.


क्या जल्दी ही और भी गिरेगी सोने की कीमत?


सोने की कीमत में थोड़ी सी गिरावट लोगों के लिए राहत की बात तो है. परंतु शादी-विवाह के सीजन में लाख टके का सवाल यह है कि यह गिरावट आखिर कब तक जारी रहेगी. गहना या सोना अभी ही खरीद लें या फिर थोड़ा इंतजार कर लें. सोना में निवेश करने वालों की भी यही चिंता है. विशेषज्ञों का दावा है कि शादी-विवाह का सीजन होने के कारण फिजिकल गोल्ड की बढ़ती मांग से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. यानी साफ है कि गोल्ड मार्केट के एक्सपर्ट साफ संकेत दे रहे हैं कि फिलहाल कुछ महीनों तक सोने की कीमतों के बहुत ज्यादा गिरने का इंतजार नहीं करें.   


MCX पर सोने की कीमत 2900 रुपये नीचे आई


शादी-विवाह के सीजन को देखते हुए सोने की कीमत में तेजी के बावजूद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से 2900 रुपया नीचे पहुंचा है. फरवरी 2024 कांट्रैक्ट के लिए सोने की कीमत 76,655 रुपये प्रति 10 ग्राम पर समाप्त हुई. कमोडिटी बाजार के जानकारों के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर की बढ़ती कीमतों से अभी सोने की कीमत पर दबाव बढ रहा है. इसलिए निकट अवधि में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद है. फिर भी लंबे समय तक के लिए इस पीली धातु की कीमतों में सकारात्मक रुझान रहने की ही उम्मीद है. 


ये भी पढ़ें: 1 लाख के पार जा सकता है सेंसेक्स, मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में शेयर बाजार को लेकर बड़ा दावा