Gold Price Crash Update: अक्षय तृतीया पर सोने की ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. लगातार दूसरे दिन वैश्विक संकेतों के चलते सोने की कीमतों में तेज गिरावट आई है. दिल्ली एनसीआर के सर्राफा बाजार में सोने के दाम 1450 रुपये घटकर 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ चुका है. वहीं कमोडिटी सेक्टर से जुड़े जानकारों का कहना है कि सोना आने वाले दिनों में 70,000 रुपये तक गिर सकता है और उसके नीचे फिसला तो सोने में और भी गिरावट आ सकती है.
कमजोर ग्लोबल संकेतों और ऊपरी लेवल से सोने में मुनाफावसूली के चलते लगातार दूसरे दिन सोने के दामों में गिरावट देखी गई है. एनसीआर के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 1,450 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. सोना ही नहीं बल्कि चांदी में भी गिरावट देखी जा रही है. चांदी की कीमत 2300 रुपये लुढ़ककर 83,500 रुपये प्रति किलो पर आ चुकी है. चांदी का पिछला क्लोजिंग प्राइस 85,800 रुपये प्रति किलो रहा था.
इंटरनेशनल कमोडिटी मार्केट में सोने के दामों में गिरावट देखी जा रही है. सोना दो हफ्ते के निचले लेवल 2298.59 डॉलर प्रति औंस पर जा गिरा है. सोमवार को बीते 22 महीने में सोने में 2.7 फीसदी की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई थी. 12 अप्रैल को सोना 2431.29 डॉलर प्रति औंस तक जा पहुंचा था. पश्चिम एशिया में तनाव कम होने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर लंबे समय तक ऊंची बनाए रखने के संकेतों के बीच सोने के डिमांड में गिरावट आ रही है जिसके चलते सोने के दामों में कमी आई है.
एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के उपाध्यक्ष जतीन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमतों में गिरावट का रुख जारी है और इस गिरावट का कारण दो दिनों के भीतर कॉमेक्स गोल्ड में तेज नरमी है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एमसीएक्स में सोने की कीमतों को 70,000 रुपये के करीब सपोर्ट मिल सकता है. हालांकि, कीमतें इस स्तर से नीचे गिरती हैं, तो 68,500 रुपये तक एक और बिकवाली हो सकती है.
एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोना 754 रुपये गिरकर 70,443 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इससे पहले जून का फ्यूचर रेट दिन के कारोबार के निचले स्तर 70,202 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें