नई दिल्लीः पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के दाम में बड़ा उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. नरम ग्लोबल संकेतों के बीच लोकल ज्वैलर्स की मांग उतरने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपये टूटकर 31,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
दिल्ली/ग्लोबल बाजार में सोने के दाम
स्थानीय बाजार में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 110-110 रुपये गिरकर क्रमश: 31,180 रुपये और 31,030 रुपये पर आ गया. शनिवार को ये 40 रुपये मजबूत हुआ था. हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.33 फीसदी गिरकर 1309.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. चांदी भी 0.61 फीसदी कमजोर होकर 16.23 डॉलर प्रति औंस रही.
क्यों आई सोने में गिरावट
कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों द्वारा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की इस सप्ताह होने वाली बैठक में ब्याज दर बढ़ाने की उम्मीद से डॉलर में मजबूती रही. इससे वैश्विक स्तर पर सोने पर दबाव रहा. इससे घरेलू बाजार में भी धारणा प्रभावित हुई. स्थानीय आभूषण निर्माताओं और खुदरा सर्राफा विक्रेताओं की वैवाहिक मांग नरम पड़ने से भी गिरावट रही.
कैसी रही चांदी की चाल
इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की मांग कम होने से चांदी भी 150 रुपये लुढ़ककर 39 हजार रुपये के स्तर से नीचे फिसल गई और 38,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. चांदी भी 150 रुपये गिरकर 38,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी 145 रुपये की गिरावट के साथ 38,225 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी. हालांकि चांदी के सिक्के पुराने स्तर पर ही टिके रहे. सिक्का लिवाल 73 हजार रुपये और सिक्का बिकवाल 74 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहा.