ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम में बड़ी गिरावट, दिसंबर में 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है दाम
वहीं, भारत में सोना 0. 9 फीसद गिरकर 47680 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया जबकि कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर चांदी 1.5 फीसद गिरकर 58,100 रुपए पर आ गया.
सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली. इंटरनेशनल मार्केट में सोना सोमवार को 1,776 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. नवंबर में 6 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली है. यह नवंबर 2016 के बाद से सबसे बड़ी मासिक गिरावट है.
वहीं, भारत में सोना 0. 9 फीसद गिरकर 47680 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया जबकि कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर चांदी 1.5 फीसद गिरकर 58,100 रुपए पर आ गया.
हाल ही में आई गिरावट से सोना 56,200 रुपये की तुलना में 8500 रुपये सस्ता हुआ, जो अगस्त में सोना का भाव था. इस महीने अकेले सोने का भाव 6% या 3000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक गिर गया है.
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष (मुंबई) कुमार जैन ने एबीपी न्यूज को बताया,"सोने की कीमतों में अगस्त की तुलना में 8000 रुपये से अधिक की गिरावट आई है और COVID-19 वैक्सीन को लेकर आशावाद के कारण और गिरावट की संभावना है. हम दिसंबर में सोने के भाव 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंचने का अनुमान लगा रहे हैं.'
आगे भी गिरावट के आसार
सोमवार को हाजिर गोल्ड 48,800 रुपये प्रति दस ग्राम बिका. शुक्रवार की तुलना में इसमें 50 रुपये की कमी दर्ज की गई. जबकि ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1809 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा. इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिर है. इससे गोल्ड के पिछले दाम की तुलना में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है.