(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold Silver Prices Today: 3 महीने के निचले स्तर पर फिसला सोना, जानकारों की राय और गिर सकता है सोने का भाव
Gold Prices Today: 24 कैरेट सोने के दाम 110 रुपये की गिरावट के साथ 50,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा लुढ़का है.
Gold Silver Prices Today: सोने के दामों में गिरावट जारी है और तीन महीने के अपने निचले लेवल पर ट्रेड कर रहा है. फेड रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने के संकेतों के चलते सोने के दामों में गिरावट जारी है. वहीं रुपये में कमजोरी के चलते भी सोना लगातार कमजोर हो रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने के दामों में और भी गिरावट जारी रह सकती है. 24 कैरेट सोने के दाम 110 रुपये की गिरावट के साथ 50,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा लुढ़का है. वहीं 22 कैरेट का सोना 100 रुपये गिरकर 46,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
एमसीएक्स पर सोने के फ्यूचर का भाव 253 रुपये के उछाल के साथ 50,323 रुपये पर जा पहुंचा है. दिन के कारोबार में ये 50,050 रुपये तक जा लुढ़का था. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 47 रुपये की तेजी आई और ये 50,729 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50,682 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 496 रुपये उछलकर 53,429 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 52,933 रुपये प्रति किलोग्राम था.
एचडीएफसी के सीनियर एनालिस्ट (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 1,702 डॉलर प्रति औंस थी, जिससे यहां भी इसके भाव मजबूत रहे.’’
वहीं जानकारों का मानना है कि आने वाले त्योहारों के मद्देनजर सोने के दामों में तेजी देखी जा सकती है. हालांकि छोटी अवधि में सोने के दामों में करेक्शन देखने को मिल सकता है. ऐसे में सोने में निवेश का अवसर आ सकता है. जानकारों के मुताबिक सोने के दामों में कमी पर इसे खरीदने का बेहतर मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें
Airfare War: सस्ते में भरो उड़ान! लोअर-अपर कैप हटते ही एयरलाइंस के बीच एयरफेयर वॉर शुरू