Gold-Silver Prices: बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने के एलान के बाद से ही दोनों धातुओं की कीमतों में जोरदार गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार 25 जुलाई को भी सर्राफा बाजार में सोने के दामों में 1000 रुपये की गिरावट देखने को मिली और ये घटकर 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. चांदी की कीमतों में भी जोरदार गिरावट दर्ज की गई है और 3500 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ 84,000 रुपये प्रति किलो पर आ गया है. 


23 जुलाई, 2024 को बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने पर कस्टम ड्यूटी घटाने का एलान किया था. और तीन दिनों में सोने के दामों में 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट आ चुकी है. 22 जुलाई को सोना सर्राफा बाजार में 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. तीन दिनों में सोने के दामों में 6.60 फीसदी की कमी आई है. बात करें चांदी के दामों की तो चांदी के दाम 91,000 रुपये प्रति किलो से घटकर 84000 रुपये प्रति किलो पर आ चुका है. यानि तीन दिनों में चांदी के दामों में 7000 रुपये किलो या 7.70 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है. 


कस्टम ड्यूटी के घटने के बाद सोने और चांदी के दाम वैसे ही घटने लगे थे लेकिन अब विदेशी बाजारों में भी सोने के दामों में गिरावट आई है जिससे डबल झटका लगा है. इंटरनेशनल मार्केट कॉमेक्स पर सोना 42.20 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,421.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी भी 28.04 डॉलर प्रति औंस पर क्लोज हुआ है. सर्राफा बाजार में सोने चांदी के दामों में गिरावट पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट कमोडिटी सौमित्र गांधी ने कहा, यूरोपीय बाजारों में गिरावट के चलते गुरुवार के सत्र में सोने के दाम घटे हैं. इसके अलावा अमेरिकी इकोमॉनिक डेटा के जारी होने से पहले टेक्निकल सेलिंग ने सोने की कीमतों को नीचे ला दिया है. 


जानकारों का कहना है कि जब तक कस्टम ड्यूटी में कटौती को बाजार पूरी तरह पचा नहीं लेता है तब तक सोने चांदी के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी रह सकता है उसके बाद ही कीमतें स्टेबल होंगी. हालांकि कस्टम ड्यूटी घटने के बाद सोने के दामों में कमी को भूनाने के लिए ज्वेलर्स कस्टमर्स को जोरदार ऑफर देने लगे हैं.  


ये भी पढ़ें 


Railway Waiting Ticket: बीजेपी के राज्यसभा सांसद का दर्द, सिफारिश के बाद भी नहीं हो पा रहा ट्रेन टिकट कंफर्म