Gold and Silver Prices: दिल्ली में सोने की कीमतों में मामूली तेजी देखने को मिली है. 17 रुपये की बढ़त के साथ सोने की कीमत 47,869 रुपये  प्रति 10 ग्राम रह गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,852 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बंद हुआ था.  जानकारों के मुताबिक रुपये में कमजोरी के चलते सोने की कीमतों में आज तेजी आई है. 


चांदी की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली है. चांदी की कीमत 444 रुपये की बढ़त के साथ 64,690 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची है. पिछले कारोबार सत्र में ये 64,246 रुपये थी. 


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी दोनों ही कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. सोना 1846 डॉलर प्रति आउंस तो चांदी 24.85 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रहा है. 


दिवाली के बाद से गोल्ड में है तेजी


मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, दिवाली के बाद से सोने की कीमतों में तेजी जारी है. मोतीलाल ओसवाल की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही सोने की कीमतें 53000 रुपये के लेवल पर जा सकती हैं. तो ऐसे में अगर आप इस लेवल पर सोने खरीदते हैं तो आपको आने वाले दिनों में अच्छा मुनाफा हो सकता है. 



इस नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं गोल्ड का रेट


आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 



चेक करें गोल्ड असली है या नकली


इसके अलावा अगर आप सोना खरीद रहे हैं तो उसकी शुद्धता को चेक करना भी जरूरी है कि कहीं आप नकली सोना तो नहीं ले रहे हैं. इसके लिए सरकारी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप ‘BIS Care app’ के जरिए गोल्ड की शुद्धता को चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.


ये भी पढ़ें: 


Airtel Prepaid Mobile Tariff Hike: मोबाइल रिचार्ज कराना हुआ महंगा, एयरटेल ने बढ़ाया प्रीपेड टैरिफ, अब दूसरी कंपनियों की बारी!


Rakesh Jhunjhunwala Backed Star Health IPO: 30 नवंबर को खुल सकता है Star Health का IPO, 7500 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्य