Gold Prices At Record High: रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की खबरों के चलते सोने के दामों में बड़ी उछाल देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम 1935 डॉलर प्रति आउंस के पार जा पहुंचा है. तो भारतीय बाजारों में एमसीएक्स (MCX) पर सोने के दामों में 1400 रुपये प्रति ग्राम का उछाल आया है और सोने के दाम 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा पहुंचा है. दरअसल वैश्विक तनाव के चलते सभी कमोडिटी के दामों में तेजी देखी जा रही है जिससे सोना भी अछूता नहीं है. 


60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को छू सकता है सोना 
कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंचा है तो इसके साथ ही सोने के दामों में भी आग लग गई है. माना जा रहा है कि रूस यूक्रेन के बीच तनाव एक्सटेंड हुआ तो सोने के दामों में और उछाल देखने को मिलेगी. जानकार मान रहे हैं सोना जल्द ही 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को भी छू सकता है. 


क्यों महंगा हो रहा सोना? 
दरअसल दुनियाभर में महंगाई पहले से ही बढ़ी हुई है और अब कच्चे तेल के दामों में उछाल के चलते महंगाई के और बढ़ने की संभावना है. जिसके बाद अलग अलग देशों के सेंट्रल बैंक ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं महंगाई पर नकेल कसने के लिए. इस कड़ी में माना जा रहा है कि आरबीआई भी ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला ले. ऐसे में शेयर बाजार में गिरावट देखी जा सकती है जिसके बाद निवेशक अपने निवेश को बचाने के लिए सोने में निवेश कर सकते हैं. ऐसे में सोने की मांग बढ़ सकती है जिसके चलते सोने के दाम में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.


ये भी पढ़ें


रूस के यूक्रेन पर हमले की खबर से शेयर बाजार क्रैश, सेंसेक्स 1800 अंक से ज्यादा टूटकर 55,500 के नीचे खुला, निफ्टी में 500 अंकों की गिरावट


Crude Price At @100 Dollar: भारत के लिए बुरी खबर, रूस-यूक्रेन तनातनी के चलते कच्चे तेल का दाम पहुंचा 100 डॉलर प्रति बैरल के रिकॉर्ड स्तर पर