Gold Rate Today: सोने के दाम में आज फिर इजाफा, जानें क्या है नई कीमतें
सोने और चांदी के दाम में आज फिर से इजाफा देखा जा रहा है और सोने का रेट 53,000 रुपये के पार चला गया है.
Gold Rate Today: आज सोने और चांदी के दाम में इजाफा देखा जा रहा है और दोनों की कीमती मेटल्स की चमक बढ़ गई है. सोने और चांदी का वायदा बाजार अच्छे उछाल पर दिख रहा है. सोने की कीमत 53,000 के पार जा पहुंची और चांदी भी 65,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है.
सोने का वायदा कारोबार एमसीएक्स एक्सचेंज पर दोपहर 2 बजे सोने का 5 अक्टूबर 2020 का वायदा कारोबार 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ 53,499 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा गोल्ड मिनी का दाम भी सितंबर वायदा के लिए 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 53,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
चांदी का हाल आज के कारोबार में चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल बना हुआ है. चांदी का सितंबर वायदा 3.77 फीसदी की उछाल के साथ 65,035 पर कारोबार कर रहा है और चांदी मिनी को देखे तो इसमें अगस्त 2020 का वायदा कारोबार 3.72 फीसदी की बढ़त के साथ 65,083 पर कारोबार कर रहा था.
सोने और चांदी के दाम में उछाल जारी रहने की उम्मीद जानकारों के मुताबिक सोने और चांदी के दाम में आगे भी उछाल जारी रहने की पूरी उम्मीद है. कमोडिटी जानकारों के मुताबिक गोल्ड के दाम में आगे भी बुल रन जारी रहेगा. डॉलर की कीमतों में गिरावट आएगी और सेफ इंवेस्टमेंट के रूप में सोने की वैल्यू बढ़ती जा रही है. इस दीवाली तक सोने की कीमतों में बेतहाशा तेजी आने की उम्मीद है.
भारत में हालांकि गोल्ड के आयात में गिरावट भारत में इस साल सोने के आयात में गिरावट दर्ज की गई है. सोने के आयात में गिरावट से देश का व्यापार घाटा भी कम रहेगा. इस साल सोने में आयात की गिरावट का बड़ा कारण कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन रहा है.
ये भी पढ़ें
कोविड 19 ने अमेरिकी इकनॉमी पर कहर बरपाया, जीडीपी में 33 फीसदी गिरावट
बीमा के नाम पर इस तरह की हो रही है ठगी, जानिये कैसे बचें इससे