Gold Silver Price on 23 December 2022: अगर आप आज सोना खरीदने की प्लानिंग (Gold Shopping Tips) कर रहे हैं तो हम आपको गोल्ड और सिल्वर के लेटेस्ट प्राइस (Gold Silver Price) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 23 दिसंबर 2022 को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) में शुरुआती कारोबार में सोने के प्राइस (Gold Price Today) में तेजी देखी जा रही है. 93 रुपये प्रति 10 ग्राम के उछाल के साथ सोना 54614 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, 


जानें सोने और चांदी के ताजा रेट्स-


शुक्रवार को सोना 54,517 रुपये पर खुला था और इसके बाद इसके प्राइस गिरकर 54,441 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है. दोपहर 12:22 बजे तक सोना 54,614 रुपये प्रति 10 ग्राम पर करोवार कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो यह 68,821 रुपये प्रति किलो ग्राम  पर ओपन हुआ था. इसके बाद यह बढ़कर 68,991 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था. वहीं दोपहर 12:22 बजे तक चांदी फिलहाल 69,023 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. कल की बात करें तो सोना 620 रुपये सस्ता होकर 54,451 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी के प्राइस में  1,239 रुपये की कमी के बाद यह 68,470 पर बंद हुआ था.


इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी का क्या है हाल?


आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के प्राइस (Gold Silver Price) की बात करें तो यह लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने का हाजिर भाव लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. सोने के प्राइस में आज  1.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 1,793.08 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो इसके प्राइस में 1.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल चांदी इंटरनेशनल मार्केट में चांदी 23.66 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.


क्या है सर्राफा मार्केट का हाल?


वहीं कल के सर्राफा मार्केट की बात करें तो राजधानी दिल्ली में सोने के प्राइस में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. कल 24 कैरेट सोना 59 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 55,241 रुपये पर बंद हुआ है. वहीं चांदी की बात करें तो 999 शुद्धता वाली चांदी 194 रुपये महंगा सस्ता होकर  69,413 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें-


दुनिया के सबसे फेमस YouTuber ने Elon Musk से पूछा, 'क्या में Twitter का बन सकता हूं CEO', मस्क ने दिया यह दिलचस्प जवाब