सोना बजट के बाद आई तेज गिरावट से अब उबरने लगा है और एक बार उसकी कीमतों में तेजी लौट आई है. ताजे भू-राजनीतिक तनाव ने सोने की कीमतों को चढ़ने में मदद की है. वहीं दूसरी ओर घरेलू स्तर पर कीमतों को सरकार से समर्थन मिलने के अनुमान जाहिर किए जा रहे हैं.


एमसीएक्स पर सोने के ताजे रेट


शुक्रवार को एमसीएक्स यानी मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर 2024 की एक्सपायरी वाले वायदे सौदे का भाव 69,792 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. कारोबार के दौरान सोना एक बार 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के पार निकल गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखें तो शुक्रवार के कॉमेक्स पर सोना 2,500 डॉलर के स्तर को छूने के बाद अंत में 2,486 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर बंद हुआ.


इस कारण आई कीमतें में तेजी


सप्ताह के अंत में सोने की कीमतों में आई तेजी के लिए भू-राजनीतिक तनावों को सबसे जिम्मेदार माना जा रहा है. ईरान में हमास के शीर्ष नेताओं में से एक नेता इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई. हत्या के आरोप इजरायल पर लगाए जा रहे हैं, जो पहले ही हमास के साथ युद्धरत है. इस घटना के बाद पश्चिम एशिया की दो प्रमुख ताकतों इजरायल और ईरान की तनातनी बढ़ गई है.


बजट के बाद इतना सस्ता हुआ सोना


पिछले महीने आए बजट ने सोना समेत अन्य कीमती धातुओं को सस्ता कर दिया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने पर कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी करने का प्रस्ताव किया. उसके बाद सोने की कीमतों में तेजी से गिरावट आई. कस्टम ड्यूटी कम होने से सोने के भाव तकरीबन 5000 रुपये प्रति दस ग्राम तक टूटे थे और 68 हजार से भी नीचे गिर गए थे.


सोना-चांदी पर जीएसटी बढ़ाने की तैयारी


वैश्विक कारणों के अलावा अब घरेलू कारण भी सोने की कीमतें बढ़ा सकते हैं. दरअसल लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि सरकार कस्टम ड्यूटी को हटाने के बाद अब सोने पर जीएसटी बढ़ा सकती है. सोने और चांदी पर फिलहाल 3 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है. सरकार इसे बढ़ाकर 5 फीसदी कर सकती है.


ये भी पढ़ें: थम गई 14 साल की सबसे लंबी रैली, 2 महीने से उड़ रहा था बाजार, अब इतना गिरा निफ्टी