एक्सप्लोरर
Advertisement
ज्वैलर्स की खरीदारी से सोना 100 रुपये चढ़ा, चांदी 1075 रुपये टूटी
कारोबारियों ने कहा कि लोकल ज्वैलर्स और मैन्यूफैक्चर्स की मांग बढ़ने से सोने में तेजी आई.
नई दिल्लीः पिछले कुछ दिनों से अस्थिर ग्लोबल संकेतों के चलते सोने के दाम में भी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. गुरुवार को जहां सोने के दाम में गिरावट देखी गई थी वहीं आज फिर सोने की कीमत में तेजी आई हैं. निगेटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद लोकल ज्वैलर्स और मैन्यूफैक्चर्स की लगातार खरीदारी से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये चढ़कर 31,580 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
ग्लोबल बाजार/दिल्ली में सोने के दाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 100-100 रुपये के लाभ से क्रमश: 31,580 रुपये और 31,430 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. गिन्नी के भाव हालांकि 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.24 फीसदी के नुकसान से 1328.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं सिंगापुर में सोना 0.05 फीसदी के नुकसान से 1,753.45 सिंगापुर डालर और चांदी 21.81 सिंगापुर डॉलर पर स्थिर रही.
क्यों बढ़े सोने के दाम
कारोबारियों ने कहा कि लोकल ज्वैलर्स और मैन्यूफैक्चर्स की मांग बढ़ने से सोने में तेजी आई.
चांदी की कीमत पर कैसा रहा असर
वहीं दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग घटने से चांदी 1075 रुपये टूटकर 40,000 रुपये से नीचे 39,475 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई. दूसरी ओर चांदी हाजिर 1075 रुपये टूटकर 39,475 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी का भाव 10 रुपये के नुकसान से 38,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा. सिंगापुर में चांदी भी 0.57 फीसदी टूटकर 16.50 डॉलर प्रति औंस रह गई.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion