ग्लोबल बाजारों में तेजी से चढ़ा सोनाः चांदी की चमक बढ़ी
दिल्ली में आज 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 30-30 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,650 रुपये और 30,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. कल सोने में 145 रुपये की तेजी आई थी.
नई दिल्ली: लोकल ज्वैलर्स की खरीदारी बढ़ने के साथ ग्लोबल बाजारों में मजबूती के रुख के बाद दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में तेजी देखी गई. सोने की कीमत 30 रुपये की तेजी के साथ 30,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डॉलर के कमजोर होने से सर्राफा मांग बढ़ गई. इसके चलते पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों को देखते हुए कारोबारी सेंटीमेंट मजबूत हुए और सोने की कीमत मामूली चढ़ी है.
दिल्ली में आज 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 30-30 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,650 रुपये और 30,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. कल सोने में 145 रुपये की तेजी आई थी. हालांकि सीमित सौदों के बीच गिन्नी की कीमत 39,300 रुपये प्रति किग्रा पर अपरिवर्तित रही.
ग्लोबल बाजार में सोने के दाम वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 1,329.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 17.09 डॉलर प्रति औंस हो गया.
कैसी रही चांदी की चाल इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्युफैक्चरर्स कंपनियों की मांग में आई तेजी के कारण चांदी की कीमत भी 120 रुपये की तेजी के साथ 39,800 रुपये प्रति किग्रा तक जा पहुंची.
चांदी तैयार की कीमत 120 रुपये की तेजी के साथ 39,800 रुपये प्रति किग्रा हो गई और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 90 रुपये की तेजी के साथ 39,080 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 73,000 रुपये और बिकवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बने रहे.
चार महानगरों में सोना चांदी के भाव आज इस प्रकार रहे. दिल्ली में सोना 30,500 रुपये, मुंबई में 29,830 रुपये, कोलकाता में 28,775 रुपये और चेन्नई में 28,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (22 कैरेट) पर जाकर बंद हुआ है. वहीं चांदी के दाम दिल्ली में 39,800 रुपये, मुंबई में 38,850 रुपये प्रति किलो, कोलकाता में 38,900 रुपये और चेन्नई में 42,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई है.