Gold Purity Test: सोने के गहने खरीदने की है तैयारी तो HUID नंबर से चेक करें प्योरिटी, ये है पूरा प्रोसेस
HUID Number: BIS Care App को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए ग्राहक खुद सोने की शुद्धता और प्रमाणिकता की जांच कर सकता है.
Gold Purity Test with HUID Number: भारत में प्राचीन काल से सोने में निवेश (Gold Investment) करने की परंपरा चली आ रही है जिसे आज भी लोग निभा रहे हैं. सोने के दामों में तेजी होने के बाद भी भारत के लोग सोने में निवेश करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन, बदलते समय के साथ सोने में मिलावट की भी कई तरह की घटनाएं सामने आई है. ऐसे में कई बार यह बिलकुल समझ में नहीं आता है कि असली और नकली सोने (Real and Fake Gold) के बीच में फर्क कैसे किया जाए.
आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए बीआईएस केयर ऐप (BIS Care App) ने एक बेहतरीन तरीका निकाला है जिससे आप केवल कुछ ही मिनटों में सोने की सच्चाई का पता लगा सकते हैं. इससे आपको सोने की शुद्धता की पूरी जानकारी मिल जाएगी. इस ऐप में आप जिस दुकान से गहने खरीद रहे हैं उसकी जानकारी और लाइसेंस नंबर डालकर आईएसआई (ISI) मार्क के गहनों की सच्चाई तुरंत पता कर सकते हैं.
BIS Care App को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए ग्राहक खुद सोने की शुद्धता और प्रमाणिकता की जांच कर सकता है. इसके साथ ही किसी तरह की परेशानी पर ग्राहक इसके जरिए आपकी शिकायत भी दर्ज करा सकता है. इस ऐप की जानकारी ग्राहक जागरूकता के लिए बने कंज्यूमर अफेयर्स ने ट्विटर पर दी है. अपने ट्वीट में कंज्यूमर अफेयर्स (Consumers Affairs) ने बताया, 'HUID संख्या का सत्यापन करें' का उपयोग करके HUID के साथ हॉलमार्क वाली ज्वैलरी की प्रामाणिकता जांच करें.'
'HUID संख्या का सत्यापन करें' का उपयोग करके HUID के साथ हॉलमार्क वाली ज्वैलरी की प्रामाणिकता जांच करें।#JagoGrahakJago #BIS #consumerprotection #Consumer #awareness #HUID #GoldStandard pic.twitter.com/XUvRoyIWIi
— Consumer Affairs (@jagograhakjago) February 16, 2022
ये हैं HUID नंबर वेरीफाई करने का तरीका (Gold Verify Method)-
-इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या आईफोन स्टोर से इसे डाउनलोड करें.
-इसके बाद इसमें Login करे. इसके बाद Verify Licence Details के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आप हॉलमार्क वाली ज्वैलरी के HUID नंबर की जांच के लिए Verify HUID पर जाकर क्लिक करें.
-इसके बाद आप Know Your Standards ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आप Verify R-Number में जाकर सोने की जांच की जा सकती है.
-अगर सोने में किसी तरह की मिलावट या कमी मिलती है तो आप इसके लिए Complaints में जाकर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
US Market Crash: यूक्रेन में युद्ध की आहट से सहमे अमेरिकी बाजार, नैस्डेक करीब 3 फीसदी टूटकर बंद हुआ