Gold Rate: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड और ऑलटाइम हाई पर पहुंचे दाम, जानें कहां पहुंचीं कीमतें
Gold Rate At All-Time High: देश में सोने के दाम अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर आ चुके हैं और सोना ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंचकर अपनी चमक बिखेर रहा है.
Gold Rate: देश में शादियों का सीजन शुरू होते ही सोने के दाम (Gold Rate) में भी जोरदार उछाल देखने को मिला है और आज सोना एक बार फिर अपने उच्चतम स्तर (Gold At All-time High) पर आ गया है. सोने के दाम में जबरदस्त उछाल के पीछे वैश्विक संकेत और कारण भी हैं. सोने ने आज कारोबार ओपन होते ही एमसीएक्स पर 56,500 रुपये का स्तर छू लिया था.
कहां पहुंचे आज सोने के दाम
आज गोल्ड की कीमत ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच चुकी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत आज सुबह 56,501 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई थी और इस तरह इसने बाजार खुलते ही 56,500 रुपये का लेवल पार कर लिया था. सोना इस समय 56,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है और इसका आज का दिन का उच्चतम स्तर 56,546 रुपये प्रति 10 ग्राम का है. सोना इस समय 216 रुपये या 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 56,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
चांदी ने भी पार किया 70,000 रुपये का स्तर
एमसीएक्स पर आज चांदी भी 70,000 रुपये के लेवल को पार कर चुकी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी आज 618 रुपये या 0.89 फीसदी की उछाल के साथ 70,045 रुपये प्रति किलो के लेवल पर कारोबार कर रही है.
क्यों आ रही सोने और चांदी में तेजी
गोल्ड और सिल्वर के रेट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी जा रही है और ये नए साल के शुरुआत से ही सोने-चांदी के दाम में बढ़ोतरी जारी बनी हुई है. विदेशी बाजारों में अच्छी स्थिति के कारण घरेलू बाजार में सोने की कीमत में अच्छा उछाल देखने को मिला है. जानकारों का भी मानना है कि सोना और चांदी इस साल मार्च तक और ज्यादा उछाल के साथ ऑलटाइम हाई लेवल पर बने रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: बाजार में शानदार उछाल, सेंसेक्स 60550 के पार निकला, निफ्टी 18 हजार के ऊपर ओपन